Jeep Compass diesel automatic Review: कंपास, जीप की बिक्री की रीढ़ रही है, लेकिन पेट्रोल इंजनों को हटाने से उन पर थोड़ा असर पड़ा है. इसलिए जीप ने कंपास को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव के साथ, एक नए ट्रिम की घोषणा की है. जिसमें एक बदलाव कंपास डीजल ऑटोमेटिक के साथ और ज्यादा किफायती बनाना है.


अब नई कंपास डीजल ऑटोमेटिक 4x2 की कीमत 6 लाख रुपये कम हो गई है. इसके अलावा भी जीप ने इसके कुछ और वेरिएंट में भी बदलाव किया है. कंपास रेंज अब कुल मिलाकर बजट में है, लेकिन ऑटोमेटिक 4x2 कंपास यहां का सबसे ज्यादा आकर्षक है. क्योंकि अब इसे 24 लाख रुपये से कम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है. जबकि पूरी तरह से लोडेड 4x2 ऑटोमेटिक की कीमत 30 लाख से कम है. हमने टॉप-एंड 4x2 ऑटोमेटिक को एक ब्रीफ टेस्ट ड्राइव के लिए चलाया और साथ ही इसे ऑफ-रोड पर भी ले गए.




जीप कंपास में यह केवल एक छोटा सा अपडेट नहीं है, क्योंकि इसमें 18 इंच के अलॉय के साथ नई ग्रिल के लिए नया डिज़ाइन भी मिला है. जबकि टॉप-एंड ट्रिम, जिसे हमने चलाया इंटीरियर के मामले में हाई क्वालिटी के साथ फीचर पैक किया गया है. वहीं पिछली सीट स्पेस के मामले में थोड़ी तंग है. पहले 4x4 के साथ आप ऑटोमेटिक खरीद सकते थे, लेकिन अब 4x2 के साथ जीप अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है.




इसमें मौजूद 2.0 लीटर डीजल इंजन 170bhp/350Nm के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है, जिसे आजमाया जा चुका है. 4x2 के साथ, कंपास ऑटोमेटिक हल्की है. जिसके चलते इसका माइलेज 16.2 किमी/लीटर तक का है.




हमने गाड़ी चलाने में कुछ ही समय बिताया, लेकिन यह पता लगाने के लिए काफी था कि 4x2 कितनी हल्की है. फिर भी पर्फॉरमेंस बेहतर है. इंजन थोड़ा शोर करता है, लेकिन पावर पर्याप्त है. साथ ही इस पावरट्रेन के साथ 9-स्पीड ऑटो अच्छा काम करता है. किसी भी डीजल की तरह, इसका जबरदस्त टॉर्क कंपास को आगे धकेलने का काम करता है. स्टीयरिंग के मामले भी हल्कापन है. यानि कि 4x2 कुल मिलाकर हल्की लगती है, लेकिन इसका पर्फॉरमेंस अच्छी है. इसके अलावा हमारी छोटी ऑफ-रोड ड्राइव ने यह भी दिखाया कि यह ऑफ-रोड भी कर सकती है और इसने हमें सरप्राइज कर दिया. ईमानदारी से कहूं, तो यह जरुरत से ज्यादा है. साथ ही ये कुछ AWD SUVs की तुलना में ज्यादा सक्षम है. इसका हल्का सा कारण यह है, कि इसका पहला गियर रेशियो 4x4 की तरह ही है, जो इसकी क्रॉल क्षमता को कैपेबल बनाता है.




कीमत में भारी कमी और ऑटोमेटिक को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने के साथ, जीप कम्पास अब काफी पॉपुलर होगी. अगर आप ऑफ-रोडिंग नहीं करते हैं या 4x4 की जरुरत नहीं है. तब कीमत के हिसाब 4x2 एक बेहतर ऑफर है.


यह भी पढ़ें- Aprilia RS 457 की भारत में हुई एंट्री, स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बढ़ सकती है गर्मी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI