नई दिल्ली: Jeep Compass का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है. यह दो वेरियंट (Longitude और Limited Plus) में उपलब्ध होगी कीमत की बात करें तो Jeep Compass Longitude वेरियंट की कीमत 21.96 लाख है जबकि इसके Limited Plus वेरियंट की कीमत 24.99 लाख रुपये है. Compass डीजल-ऑटोमैटिक की बुकिंग शुरू हो गई है, जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी.
Jeep Compass डीजल-ऑटोमैटिक के Longitude वेरियंट की कीमत इसके मैन्युअल वर्जन की तुलना में करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है. इंजन की बात करें तो Jeep Compass ऑटोमेटिक वर्जन में BS6 उत्सर्जन नॉर्म्स वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 173HP की पावर और 173 NM का टॉर्क देता है. इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइवर सिस्टम की सुविधा मिलती है. वहीं, लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 1.9 लाख रुपये ज्यादा है.
आपको बता दें कि Jeep Compass रेंज में अभी तक सिर्फ इसका टॉप मॉडल कंपस ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था. इसकी कीमत 26.80 लाख से 27.60 लाख के बीच है. इन दोनों नए वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब Compass एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में मिलता है.
Compass Longitude वेरियंट में 17-इंच अलॉय व्हील्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट की सुविधा मिलती है, जबकि इसके चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं.
इसके अलावा लिमिटेड प्लस वेरियंट में कंपनी ने सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं. Jeep Compass इस समय प्रीमियम SUV सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है, क्योंकि इसमें दमदार इंजन, मजबूत बॉडी, सेफ्टी, फीचर्स,आराम और बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है. प्रीमियम SUV खरीदने वालों के अभी अब इसका ऑटोमैटिक वर्जन कितना पसंद आएगा, इसका जवाब जल्द ही मिल जायेगा.a
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI