Jeep Compass: बंद हुआ इस दमदार एसयूवी का बेस वेरिएंट, अब ये होगी शुरूआती कीमत
यह कार अपनी दमदार खूबियों और आकर्षक कीमत के कारण बहुत लोकप्रिय है, फिर भी इसकी बिक्री बहुत ज्यादा नहीं होती है.
Jeep Compass Sport Petrol MT: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप में भारत में जीप कंपास के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. कंपनी ने भारत में कंपास के मौजूदा बेस वेरिएंट को बंद कर दिया है. यह बेस वेरिएंट कंपास स्पोर्ट पेट्रोल मैनुअल है. जिसके बाद अब इस कार का बेस वेरिएंट 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मॉडल है. बंद हुए वेरिएंट में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता था. यह इंजन 163 PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था. इसके बंद होने के बाद अब कंपास के केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह इंजन 172 PS की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कितनी है बेस मॉडल की कीमत
कंपनी ने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट को डिस्कंटिन्यू किया है, जबकि इसी इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट अभी भी खरीदा जा सकता है. इस कार की कीमतों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. अब इस कार के सबसे निचले वेरिएंट की कीमत 21.09 रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 31.29 लाख रुपए है. यह एक बहुत लोकप्रिय एसयूवी है, जो अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. यह कार भारतीय बाजार में फोक्सवैगन टिगुआन, टाटा हैरियर, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और हुंडई ट्यूसॉन जैसी कारों को टक्कर देती है. इसके आलावा इस कार की किसी भी वैरिएंट में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है.
कैसे हैं कंपास सपोर्ट के फीचर्स?
कंपास के जिस वेरिएंट को बंद किया गया है उसमें फीचर्स के तौर पर सेकंड-रो एसी वेंट, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ईबीएस के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चार स्पीकर, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते थे. यह कार अपनी दमदार खूबियों और आकर्षक कीमत के कारण बहुत लोकप्रिय है, फिर भी इसकी बिक्री बहुत ज्यादा नहीं होती है.