Jeep Compass: जीप की तरफ से आने वाली जीप कंपास (Jeep Compass), इंडियन कार मार्केट में काफी पॉपुलर एसयूवी है. इसको भारत में साल 2017 में लॉन्च किया गया था. इस एसयूवी (SUV) को भारतीयों ने काफी पसंद किया और खरीदा भी. अब कंपास की प्रजेंस को मार्केट में और बढ़ाने के लिए कंपनी इसकी नई जनेरेशन को 2027 में लॉन्च करेगी.


फिलहाल इंडियन मार्केट में जीप कंपास सिर्फ एक डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जो कि 1956CC का डीजल इंजन है और पावर की बात की जाए तो यह इंजन 167.67bhp की पावर देता है और 350Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी नई जेनेरेशन को पेट्रोल और डीजल दोनों में ऑफर किया जाएगा. साथ ही कंपास को इलेक्ट्रिक मॉडल में भी लॉन्च की जाने की संभावना है. 


ईवी वेरिएंट में होगा ये खास


बात की जाए जीप कंपास के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की, तो इसमें 98kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो कि आपको 500 किलोमीटर (500 km) तक की रेंज दे सकती है. इसी के साथ पेट्रोल इंजन के टर्बोचार्जर (Turbocharger) के साथ आने की संभावना है, जो कि इसकी परफॉर्मेंस को काफी अच्छा कर सकता है.  


नई जेनेरेशन में हो सकते हैं ये बदलाव


नई जेनेरेशन जीप कंपास (Jeep Compass New Generation) अभी आने वाली कंपास के मुकाबले साइज में थोड़ी बड़ी हो सकती है, जिसकी वजह से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा और साथ ही ज्यादा लोग भी बैठ पाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि काफी सारे नए फीचर्स के साथ डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.


जीप कंपास की कीमत


अभी कंपास की शुरुआती कीमत को 20.69 लाख रुपये से घटाकर 18.99 लाख रुपये कर दिया गया है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.33 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं और नई जेनेरेशन की कीमत इससे ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि उसमें काफी अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं.


जीप कंपास की राइवल कार


जीप कंपास का कम्प्टीशन टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV 700, और एम जी की हेक्टर और हेक्टर प्लस से है. इस नई जनरेशन के बाद इस सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Car Care Tips: बारिश के मौसम में कैसे चलाएं कार? जान जाने का नहीं होगा कोई खतरा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI