Jeep Compass Price: जीप इंडिया मोटर्स ने इस साल में चौथी बार अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी कंपास की कीमतों में वृद्धि कर दी है. इस बार कंपनी ने कंपास के दाम में 1.20 लाख रुपये का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब यह एसयूवी अपने बेस मॉडल के लिए 20.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी. इससे पहले भी कंपनी इस एसयूवी की कीमतों को अप्रैल में ₹25,000, जुलाई में ₹35,000, और सितंबर में ₹90,000 की वृद्धि की थी. 


कितनी हो गई है Jeep Compass की कीमत 


कीमतों में वृद्धि के बाद अब जीप कंपास के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 4X2 पेट्रोल स्पोर्ट बेस मॉडल की नई एक्स शोरूम कीमत 20.89 लाख रुपये है, वहीं इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला थ्रिलहॉक 4X4 डीजल टॉप मॉडल 32.67 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 


Jeep Compass का इंजन


जीप कंपास में पावरट्रेन के लिए इसमें 163 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला एक 1.4L टर्बो-पेट्रोल इंजन और एक 172 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.0L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


नई एसयूवी लाने वाली है जीप


जीप जल्द ही Jeepster नाम की एक नई SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. यह एसयूवी देश ने अगले साल aa सकती है. इस ऑल-न्यू SUV को जीप जूनियर के नाम से जाना जा रहा है. यह जीप के पोर्टफोलियो की सबसे छोटी गाड़ी होगी. यह गाड़ी सेगमेंट कंपनी के लाइनअप में सबसे नीचे होगी.


यह भी पढ़ें :-


देखिए रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 का फर्स्ट लुक रिव्यू, जानिए क्या है खासियत


चाहिए बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार, तो ये मॉडल्स बनें हैं आपके लिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI