Jeep Compass & Meridian: वाहन निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने अपनी कंपास और मेरिडियन एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपास 43,000 रुपये और मेरिडियन 57,000 रुपये तक महंगी हो गई है. जीप कंपास और मेरिडियन की एक्स शोरूम कीमतें अब क्रमशः 21.73 लाख रुपये और 33.40 लाख रुपये से शुरू होती हैं. कंपनी कीमत में इस बढ़ोत्तरी का कारण हाल ही में सरकार के एसयूवी पर लगाए गए अधिक उपकर को बता रही है. 


कितनी बढ़ी कीमत


कंपास के बेस स्पोर्ट एमटी वेरिएंट की कीमत को सबसे कम 29,000 रुपये बढ़ाया गया है, जबकि लिमिटेड एमटी 4x2 और लिमिटेड एमटी 4x4 वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 35,000 रुपये और 40,000 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं टॉप-स्पेक मॉडल एस वेरिएंट के एमटी 4x2 और एटी 4x4 की कीमत में क्रमशः 38,000 रुपये और 43,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के बंद होने के बाद अब कंपास केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. हालांकि बाद में कम्पास में एक 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. इस एसयूवी का मुकाबला हैरियर और एमजी हेक्टर से लेकर हुंडई टक्सन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी तक से होता है. 


जीप मेरिडियन की कीमतें 


जीप इंडिया ने मेरिडियन लिमिटेड (ओ) एमटी वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 45,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि लिमिटेड (ओ) एटी वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 57,000 रुपये की वृद्धि देखने को मिली है. जबकि इसके दोनों 4x4 वेरिएंट - लिमिटेड (O) AT 4x4 और लिमिटेड प्लस AT 4x4 की कीमतों में 51,000 रुपये की वृद्धि हुई है. साथ ही इसके लिमिटेड प्लस एटी वेरिएंट की कीमत में भी 48,000 रुपये का इजाफा हुआ है. कम्पास की तरह, मेरिडियन में भी केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. जीप ने हाल ही में बेस लिमिटेड एमटी और लिमिटेड एटी वेरिएंट को लाइनअप से हटा लिया है. जिससे अब लिमिटेड (ओ) इस एसयूवी का बेस ट्रिम है. इस एसयूवी का मुकाबला स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से होता है.


यह भी पढ़ें :- जानिए होंडा एसपी160, अपाचे आरटीआर 160 और पल्सर 150 में कौन किस मामले में है बेहतर, देखिए फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI