छोटा-मोटा नहीं बल्कि इस कार पर मिल रहा 12 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें कब तक रहेगा ऑफर?
Jeep Grand Cherokee: इस कार में आपको 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ ही कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है.
Jeep Grand Cherokee Car on Discount: ज्यादातर कंपनियां इन दिनों अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं. ये डिस्काउंट मॉडल के हिसाब से कम और ज्यादा है. इस बीच अमेरिकन कंपनी जीप ने अपनी SUV पर डिस्काउंट को लेकर अनाउंस किया है. ये जिस SUV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है, उसका नाम Jeep Grand Cherokee है. कंपनी इस SUV का सिर्फ एक लिमिटेड वैरिएंट बेच रही है. इस महीने SUV पर 12 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 80 लाख 50 हजार रुपये है.
जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0l टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जिसे 8-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ग्रैंड चेरोकी में अलग-अलग मोड्स के साथ, क्वाड्रा-ट्रैक 4*4 का यूज किया गया है. इस एसयूवी में आपको पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ लैदर सीट्स देखने को मिलती हैं.
इस लग्जरी कार के इंटीरियर में 10 इंच का हेड्स अप डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन रेडियो, 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल के साथ, इस सेगमेंट की कार में पहली बार 10.25-इंच पैसेंजर डिस्प्ले की सुविधा भी मिलती है.
Jeep Grand Cherokee में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
ग्रैंड एसयूवी चेरोकी में ADAS जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. जैसे फुल-स्पीड फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग प्लस पेडेस्ट्रियन इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉस पाथ डिटेक्शन सिस्टम, पैसिव पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम, ड्राइवर एक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम, एक्टिव लेन मैनेजमेंट सिस्टम और चौराहे जैसी जगहों पर टकराने से बचने के लिए भी वार्निंग सिस्टम उपलब्ध है. ये फुल लग्जरी एसयूवी कार ऑफ रोड ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गयी है. चेरोकी में दी गयी ग्रिल डिज़ाइन, इस 5-सीटर एसयूवी कार को और ज्यादा प्रीमियम लुक देती है.
यह भी पढ़ें:-
बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ एंट्री लेने जा रही है Audi Q8 Facelift, कीमत से लॉन्चिंग तक जानें सब