Jeep New SUV: जीप भारत में रैंगलर से ऊपर रखी जाने वाली अपनी बड़ी फ्लैगशिप एसयूवी को तैयार कर रही है और इसका मतलब यह होगा कि ग्रैंड चेरोकी बैज की भारत में वापसी होने वाली है. यह नई पीढ़ी की ग्रैंड चेरोकी एक फुल साइज और बेहद एडवांस लग्जरी एसयूवी होगी. इस नई एसयूवी को जीप स्टाइल के साथ-साथ एक प्रीमियम लुक के लिए ट्यून किया गया है.


कब होगी लॉन्च?


ग्रैंड चेरोकी को भी भारत में रैंगलर प्लस, कंपास और मेरिडियन के साथ स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. जीप इंडिया ने पुष्टि की है कि नई ग्रैंड चेरोकी की लॉन्चिंग 11 नवंबर को होने वाली है, जिसे भारत के लिए 5-सीटर वर्जन में डिजाइन किया गया है. 


फीचर्स


इस कार में कुछ ऐसे बड़े हाइलाइटेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है जो कुछ अन्य लक्ज़री एसयूवी पर नहीं पाए जाते हैं. इसका सबसे बड़ा आकर्षण एक्सट्रा पैसेंजर डिस्प्ले है. ड्राइवर के पास इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डिजिटल डिस्प्ले और 10.1 इंच की बड़ी स्क्रीन है लेकिन पैसेंजर के लिए मिलने वाली स्क्रीन इसका मुख्य आकर्षण है. अन्य विशेष फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS सिस्टम के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले, लेदर अपहोल्स्ट्री, ग्लास सनरूफ हम, वैंटीलेटेड सीट्स और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी कई लग्जरी सुविधाऐं देखने को मिल सकती हैं.




पावरट्रेन


नई ग्रैंड चेरोकी केवल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ आएगी जो रैंगलर में भी मिलता है. इस इंजन की सटीक विशेषताओं की जानकारी बाद में मिलेगी लेकिन ग्रैंड चेरोकी में स्टेंडर्ड रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक और सेलेक-टेरेन के साथ जीप 4x4 सिस्टम होने की उम्मीद है.




किससे होगा मुकाबला?


ग्रैंड चेरोकी 5-सीटर लक्ज़री एसयूवी स्पेस में बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज-बेंज जीएलई प्लस और ऑडी क्यू7 से मुकाबला करेगी है. अगले महीने की 11 तारीख को लॉन्च होने के बाद नई जीप ग्रैंड चेरोकी की खूबियों और कीमतों का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- ये हैं देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारें, मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI