नई दिल्ली: पूरे परिवार के लिए अब Jeep अपनी लोकप्रिय Compass एसयूवी का 7-सीटर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसकी कई डिटेल्स भी लीक हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल का नाम Jeep Grand Compass होने की उम्मीद है. नया मॉडल अपने मौजूदा 5 सीटर मॉडल से ऊपर आयेगी, और इसकी कीमत भी ज्यादा होगी.


इनसे होगा मुकाबला


Jeep Compass 7-सीटर का मुकाबला फॉर्ड एंडेवर, स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्टूरस G4 जैसी एसयूवी से होगा. लेकिन देखना यह होगा कि कंपनी इसे किस कीमत में लेकर आती है.


ब्राजील की वेबसाइट Auto Exporte पर Jeep Compass 7-सीटर की डिटेल्स लीक हुई हैं. वेबसाइट के मुताबिक Jeep Grand Compass को Compass फेसलिफ्ट के साथ साल 2021 में ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा.  Grand Compass के स्टाइल ठीक वैसी ही होगी जैसी मौजूदा 5 सीटर Jeep Compass है. नई Grand Compass की लम्बाई ज्यादा होगी, और भारत में भी इसे अलगे साल तक लॉन्च किया जा सकता है.


इंजन


नई Grand Compass में वही इंजन मिल सकता है जो मौजूदा 5-सीटर Compass को पावर देता है. यह 2.0-लीटर का डीजल इंजन होगा, इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी इसे 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लेकर आएगी.


हुंडई क्रेटा का भी आएगा 7- सीटर मॉडल


हुंडई क्रेटा अब 7 सीटर क्रेटा को लाने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टेस्टिंग के दौरान नजर आई है. 5 सीटर Creta की तुलना में 7 सीटर Creta थोड़ी बड़ी होगी. इसकी लम्बाई कलो बढ़ाया जायेगा. इसकी थर्ड रो खास छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई जायेगी.  इसके डिजाइन में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है.


7-सीटर क्रेटा में नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिल सकता है. इसमें वही इंजन मिल सकते हैं जो इस समय मौजूदा Creta को पावर देते हैं. माना जा रहा है कि 7 सीटर Creta को इस साल या फिर अगले साल लॉन्च कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें 



Datsun की नई Redi-GO भारत में 3 लाख रुपये से कम कीमत में हो सकती है लॉन्च, जानें कारण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI