Price Hike on Jeep Cars: जीप इंडिया ने अपनी दो एसयूवी कंपास और मेरीडियन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जिसमें कंपास की कीमत में 43,000 रुपए का इजाफा हुआ है, तो इसकी थ्री रो सीटर वाली एसयूवी की कीमत में 3.14 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गयी है. जिसके बाद कंपास की नई शुरुआती कीमत 21.73 लाख रुपए एक्स-शोरूम, जबकि मेरीडियन का बेस प्राइस 33.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.


2021 में हुई थी लॉन्च


भारतीय बाजार में कंपास फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग जनवरी 2021 में हुई थी. जिसका बेस प्राइस 16.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम था. यानि तब के मुकाबले अब इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए ज्यादा है. 


जीप कंपास और मेरीडियन इंजन


यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि, बीएस6 फेज II मानकों के चलते इसका 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया. जिसकी जगह अब 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल मोटर इंजन ने ले ली. जो 170 hp की पावर और 350 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 6 स्पीड MT और 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT के साथ जोड़ा गया है. वहीं थ्री रो सिटींग वाली मेरीडियन में भी यही पावर ट्रेन मौजूद है. दोनों में ही फ्रंट व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मौजूद है, जबकि 4X4 ऑप्शनल है.


जीप कंपास फीचर्स 


इस 5 सीटर कार में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो, नया यूकनेक्ट 5 सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.1 इंच फ्लोटिग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 वे पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट पेनल, वायरलेस मोबाइल चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रोल-ओवर मिटिगेशन फीचर भी उपलब्ध हैं.


इनसे होता है मुकाबला


घरेलू बाजार में इनसे मुकाबला करने वाली गाड़ियों की बात करें तो इनका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हैक्टर और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों से होता है.


यह भी पढ़ें- Maruti Alto: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति सुजुकी ऑल्टो, कंपनी ने मनाया 45 लाख ग्राहकों का जश्न 


Car Buying & Owning Cost: जब भी आप खरीदते हैं कार, मालामाल हो जाती है सरकार, खजाने में जाता है आधे से ज्यादा पैसा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI