Jeep India Offer: जीप इंडिया अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर दे रही है. इन ऑफर्स का लाभ उठाकर जीप इंडिया की कारों के खरीदार 12 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जीप की भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी गाड़ियों पर अभी ऑफर चल रहे हैं.
कार निर्माता कंपनी भारत में अब तक अपनी चार गाड़ियां ला चुकी हैं. जीप ने साल 2016 में इंडियन मार्केट में कदम रखा था, तब रैंगलर (Wrangler) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) को इंडियन मार्केट में लाई थी. इसके बाद कंपास (Compass) और मेरिडियन (Meridian) को कंपनी भारतीय बाजार में लाई.
जीप इंडिया के बंपर ऑफर
जीप मेरिडियन पर 2.80 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. लोग 1.15 लाख रुपये तक की बचत जीप कंपास पर कर सकते हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों पर 3 साल की फ्री मेंनटेनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. कंपनी ने इन SUVs पर 2 साल की वारंटी को भी बढ़ा दिया है. इन सभी ऑफर्स के साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. सेलेक्टेड फॉर यू प्रोग्राम के साथ आसानी से एक्सचेंज भी किया जा सकता है. जीप कंपास पर 15 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट बेनिफिट भी दिया जा रहा है. वहीं जीप मेरिडियन पर 20 हजार रुपये तक के कॉरपोरेट बेनिफिट्स दे रही है.
ग्रैंड चेरोकी पर कंपनी विशेष ऑफर दे रही है. इस पर सबसे ज्यादा 11.85 लख रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इसके साथ जीप वेव एक्सक्लूसिव ऑनरशिप प्रोग्राम का लाभ भी मिल रहा है. रैंगलर की एक्स-शोरूम प्राइस 62.65 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इसके मामले में कंपनी और कोई बेनेफिट नहीं दे रही है.
जीप की गाड़ियों की कीमत
जीप इंडिया की गाड़ियों की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये से 80 लाख रुपये तक है. जीप कंपास की एक्स-शोरूम प्राइस 20.69 लाख रुपये से शुरू है. वहीं जीप मेरिडियन की एक्स-शोरूम प्राइस की शुरुआत 33.60 लाख रुपये से हो रही है. ग्रैंड चेरोकी की एक्स-शोरूम प्राइस 80.50 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Cars Under 10 Lakh: बड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं ये सस्ती SUVs, आप कौन सी खरीदेंगे?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI