Jeep Compass: धांसू फीचरों वाला जीप कंपास का नया एडिशन लॉन्च, इतनी है शुरुआती कीमत
इसके अलावा जीप भारत के लिए एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी पर विचार कर रही है, जो महिंद्रा थार को चुनौती देगी. इस मॉडल में खास ऑफ-रोड क्षमताएं मिलने की संभावना है.
![Jeep Compass: धांसू फीचरों वाला जीप कंपास का नया एडिशन लॉन्च, इतनी है शुरुआती कीमत Jeep India launched their Compass Night Eagle Edition at 25.39 lakh rupees Jeep Compass: धांसू फीचरों वाला जीप कंपास का नया एडिशन लॉन्च, इतनी है शुरुआती कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/d804b7b18aa8cefddeb94120e8ee575c1712804283094456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jeep Compass Night Eagle Edition: अमेरिकी एसयूवी निर्माता जीप ने 2024 कंपास नाइट ईगल एडिशन को 25.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, टाटा हैरियर डार्क एडिशन और महिंद्रा एक्सयूवी700 नेपोली ब्लैक एडिशन से होगा. यह स्पेशल एडिशन ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर स्कीम में ब्लैक रूफ के साथ उपलब्ध है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, हालांकि जबकि इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लुक और एक्स्ट्रा फीचर्स
एसयूवी के स्पेशल ब्लैक एडिशन में ग्लॉस ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, डोर हैंडल और रूफ रेल्स दिए गए हैं. ब्लैक 18-इंच के अलॉय व्हील इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं. 2024 जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है, जिसमें डैशकैम, एंबियंट लाइट्स, एयर प्यूरीफायर और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं.
फीचर्स
अन्य फीचर्स में यूकनेक्ट-5 और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कई एयरबैग, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं.
पॉवरट्रेन
जीप कंपास नाइट ईगल रेगुलर मॉडल के समान 2.0L टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है जो 168bhp की पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है. AWD सिस्टम खास तौर से ऑटोमेटिक वेरिएंट में पेश किया जाता है, जबकि अन्य वेरिएंट में FWD सिस्टम मिलता है.
कंपनी लाएगी नई एसयूवी
इसके अलावा, जीप भारत के लिए एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी पर विचार कर रही है, जो महिंद्रा थार को चुनौती देगी. इस मॉडल में खास ऑफ-रोड क्षमताएं मिलने की संभावना है, जिसमें 4WD ड्राइवट्रेन सेटअप, लॉकिंग डिफरेंशियल, बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस और बेहतरीन पावरट्रेन शामिल हैं. कंपनी आने वाले सालों में एक नए मॉडल के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी.
यह भी पढ़ें -
मार्च 2024 में टाटा पंच और हुंडई क्रेटा ने बिक्री के मामले में छोटी कारों को पछाड़ा, पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)