Discount on Jeep SUVs: जीप इंडिया, अप्रैल 2024 के लिए अपने पूरे पोर्टफोलियो पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं कि किस नई जीप एसयूवी की खरीद पर आप कितनी बचत कर सकते हैं?


जीप मेरिडियन पर छूट


कंपास के 3-रो वर्जन, जीप मेरिडियन पर इस महीने 2.80 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इन लाभों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफ़र, 3 साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. मेरिडियन में जीप का 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 33.60 लाख रुपये से 36.97 लाख रुपये के बीच है. 


जीप कंपास पर डिस्काउंट


भारत में जीप के एंट्री लेवल मॉडल कंपास पर अप्रैल 2024 में 1.55 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं. मेरिडियन की तरह, इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफ़र, 3 साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. जीप कंपास का मुकाबला टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV700 से होता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत फिलहाल 20.69 लाख रुपये से 30.19 लाख रुपये के बीच है.


जीप ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर पर छूट


भारत में जीप का प्रमुख प्रोडक्ट्स, ग्रैंड चेरोकी एसयूवी, इस महीने 11.85 लाख रुपये तक के बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इसके साथ, ग्रैंड चेरोकी की कीमत 68.50 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, कुछ डीलरों के पास जीप रैंगलर ऑफ-रोडर पर भी बेहतरीन ऑफर देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इसका फेसलिफ्टेड मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है.


कंपनी लाएगी कॉम्पैक्ट SUV 


जीप इंडिया एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर तेजी से काम कर रही है, जीप की यह अपकमिंग SUV कंपनी के पोर्टफोलियो में मिड साइज कंपास से नीचे पोजिशन लेगी. नई एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट जैसी अन्य कारों से मुक़ाबला करेगी. इसके स्टेलेंटिस सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की संभावना है जो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस पर आधारित है.


यह भी पढ़ें -


Electric 2-W Price Hiked: ओला को छोड़कर इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कंपनियों ने बढ़ाई अपने स्कूटर्स की कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI