Jeep Meridian Overland Edition: जीप इंडिया ने हाल ही में देश में मेरिडियन के ओवरलैंड एडिशन के साथ कम्पास एसयूवी के एक अपडेटेड लाइनअप का खुलासा किया है. अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को लक्ष्य बना रही है, जिसके लिए वह विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है. इसके अलावा जीप का लक्ष्य अगले तीन साल के अंदर कम्पास एसयूवी के लिए 90 प्रतिशत से अधिक लोकलाइजेशन हासिल करना है. फिलहाल जीप पुणे के रंजनगांव में टाटा मोटर्स के साथ 50:50 के ज्वाइंट वेंचर के साथ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को संचालित करती है.
कंपनी ने क्या कहा?
जीप इंडिया ऑपरेशंस के प्रमुख और स्टेलंटिस इंडिया के उप प्रबंध निदेशक, आदित्य जयराज ने खुलासा किया है कि जीप की लॉन्ग टर्म रणनीति के हिस्से के रूप में, कंपनी निर्यात पर अधिक जोर देगी. वर्तमान में, जीप कंपास और मेरिडियन मॉडल को भारत से ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड सहित कई विकसित बाजारों में निर्यात किया जाता है. जीप इंडिया, देश में रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी एसयूवी भी बेचती है.
जीप लाएगी नई मिड साइज एसयूवी
इसके अलावा जीप इंडिया कथित तौर पर हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. इसके नए जीप एवेंजर होने की संभावना है, जो 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 110bhp पॉवर जेनरेट करता है, और यह मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस है. इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी जा सकती है. जिसमें एक 54kWh का बैटरी पैक होगा. यह सेटअप 156bhp की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. जबकि एवेंजर के इलेक्ट्रिक मॉडल को एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की रेंज मिलती है.
कैसी होगी जीप एवेंजर
जीप एवेंजर में जीप के सेलेक टेरेन ऑफ-रोड मोड भी मिलेंगे, जिसमें नॉर्मल, इको, स्पोर्ट, स्नो और मड शामिल हैं. इस एसयूवी को मॉड्यूलर सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें अधिक प्रभावशाली ग्राउंड क्लीयरेंस, साथ ही अच्छा ब्रेकओवर और एप्रोच एंगल भी मिलता है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एसी वेंट, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और बहुत सारे अन्य फीचर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें :- पुरानी गाड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना कर बैठेंगे अपना नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI