Jeep Compass: जीप कंपास और मेरिडियन में मिलेगा ADAS, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया मॉडल
यह देखना बाकी है कि 2024 जीप मेरिडियन और कंपास के डिजाइन में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं. इस टेस्टिंग मॉडल में कोई डिजाइन परिवर्तन दिखाई नहीं दे रहा है.
2024 Jeep Compass: जीप इंडिया काफी समय से भारतीय बाजार में पॉपुलर हो रही है. भले ही इसके भारत में अच्छे प्रोडक्ट हैं, लेकिन बिक्री के मामले में प्रीमियम स्टेटस और ऊंची कीमतें इसके विकास में बाधा बन रही हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बाजार में बेहतर स्थिति में लाने के लिए ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा तकनीक को शामिल कर रही है. हाल ही में बेंगलुरु, कर्नाटक में 2024 जीप मेरिडियन टेस्टिंग ADAS सुइट को देखा गया. आमतौर पर, जीप के टेस्टिंग मॉडल को पुणे या मुंबई के आसपास देखा जाता है.
क्या देखने को मिला
टेस्टिंग मॉडल पर, 'बॉश टेस्ट व्हीकल' लिखा हुआ एक स्पष्ट स्टिकर देखने को मिला है. स्टिकर पर कैमरा और माइक्रोफोन के भी निशान हैं. करीब से देखने पर निचले बम्पर में दो रडार और कई कैमरे देखने को मिले. इसमें ओआरवीएम में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग इंडिकेशन भी थे. जीप भारतीय बाजार के लिए अपने ADAS सुइट की टेस्टिंग कर रही है.
2024 मॉडल में क्या होंगे बदलाव?
MY2024 जीप कंपास और MY2024 जीप मेरिडियन में कई नई सुरक्षा तकनीकें मिलेंगी, जो मौजूदा मॉडलों में उपलब्ध नहीं हैं. हम जीप के अपने ADAS सूट के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा फीचर के बारे में बात कर रहे हैं जिसे बॉश के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है. कंपास और मेरिडियन दोनों की अपील को बढ़ाने के लिए इसमें कुछ और फीचर भी जोड़े जा सकते हैं. अफवाह है कि जीप 1.3L GSE T4 टर्बो पेट्रोल इंजन की टेस्टिंग कर रही है जो बेस मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है. यह इंजन 150 bhp की पीक पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
पावरट्रेन
जीप के 4X4 सिस्टम को नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े जाने की संभावना कम है. दूसरा पावरट्रेन 2.0L टर्बो डीजल है जो एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के साथ टाटा हैरियर और सफारी में भी देखने को मिलता है. यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा है.
कीमत
यह देखना बाकी है कि 2024 जीप मेरिडियन और कंपास के डिजाइन में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं. इस टेस्टिंग मॉडल में कोई डिजाइन परिवर्तन दिखाई नहीं दे रहा है. नए फीचर्स के साथ इसकी कीमतों में भी बदलाव हो सकता है.