Jeep Meridian Rival Cars: जीप इंडिया की कई गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी बीच कंपनी की चर्चित कार मेरिडियन पर कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. यह ऑफर कार की सेल को बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है. वहीं जीप मेरिडियन पर कंपनी 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही हैं. वहीं इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदिकी डीलरशिप से पता कर सकते हैं.
इन गाड़ियों को देती है टक्कर
जीप मेरिडियन कंपनी की दमदार एसयूवी मानी जाती है. भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी गाड़ियों से होता है. ये दोनों गाड़ियां भी एक दमदार इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध हैं. ऐसे में जीप मेरिडियन से ये गाड़ियां काफी अलग हैं.
जीप मेरिडियन (Jeep Meridian)
जीप मेरिडियन में कंपनी ने 1956 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 172 बीएचपी की मैक्स पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसमें 7 लोगों की बैठने की जगह है और कंपनी के अनुसार ये कार 15.7 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 33.77 लाख रुपये है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर कंपनी की दमदार एसयूवी मानी जाती है. इस कार में 2694 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 163 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस एसयूवी में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. कंपनी के अनुसार ये कार 10 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये है.
एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster)
एमजी मोटर इंडिया की प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लोस्टर मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने 1996 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 212 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 373 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इस कार में 6 और 7 सीट का विकल्प मिल जाता है. वहीं ये कार टू और फोर व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये रखी गई है. ऐसे में ये दोनों गाड़ियां जीप मेरिडियन को कड़ी टक्कर देती हैं.
यह भी पढ़ें: Mild Hybrid Vs Strong Hybrid Cars: माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड कारों में क्या होता है अंतर, यहां जानें पूरी जानकारी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI