2.8 लाख रुपये के बेनिफिट्स के साथ मिल रही Jeep Meridian, सनरूफ के साथ गाड़ी में लगा है 360-डिग्री कैमरा
Benefits On Jeep Meridian: जीप इंडिया अपनी 7-सीटर SUV पर इस दिवाली सीजन ऑफर लेकर आई है. जीप मेरिडियन पर 2.80 लाख रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही आया है.
![2.8 लाख रुपये के बेनिफिट्स के साथ मिल रही Jeep Meridian, सनरूफ के साथ गाड़ी में लगा है 360-डिग्री कैमरा Jeep Meridian benefits upto two lakh 80 thousand in Diwali 2024 Navratri offer starting price comes under 30 lakh 2.8 लाख रुपये के बेनिफिट्स के साथ मिल रही Jeep Meridian, सनरूफ के साथ गाड़ी में लगा है 360-डिग्री कैमरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/494d43cd6f9de42969abff5e3afeca861728349882012707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jeep Meridian Discount Offer: देशभर में त्योहारों की धूम मची है. वहीं इस नवरात्रि, धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग अपने घर में कोई नई गाड़ी या बाइक खरीद कर भी लाते हैं. इस फेस्टिव सीजन में इन वाहनों पर ऑटोमेकर्स की तरफ से भारी छूट भी दी जाती है. साथ ही लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी दिए जाते हैं. इस सीजन भी कार और बाइक पर धमाकेदार ऑफर्स की शुरुआत हो गई है. जीप इंडिया अपनी पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी Meridian पर शानदार बेनिफिट्स दे रही है.
Jeep Meridian पर मिल रहे बेनिफिट्स
जीप Meridian पर इस फेस्टिव सीजन 2.8 लाख रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस दिवाली ऑफर में कैश बेनिफिट्स के साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. जीप इंडिया का ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही आया है. इस ऑफर के साथ ही इस 7-सीटर SUV की कीमत 29.49 लाख रुपये से शुरू है.
भारतीय बाजार में जीप मेरिडियन के चाक मॉडल शामिल हैं. इनमें लिमिटेड, लिमिडेट O, मेरिडियन ओवरलैंड और मेरिडियन X शामिल है. जीप इंडिया के बेनिफिट्स इसके सभी मॉडल पर दिए जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में इस ऑफर में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Jeep Compass एनिवर्सरी एडिशन
जीप इंडिया ने हाल ही में Jeep Compass एनिवर्सरी एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जीप कंपास पर भी 3.15 लाख रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. जीप इंडिया की इस कार की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू है. जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन को कई अपडेट के साथ लाया गया है. इस कार में लगी ग्रिल के डिजाइन को बदला गया है. साथ ही गाड़ी में एक्सपर्ट की मदद से तैयार किए गए सीट कवर्स लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Mukesh Ambani से लेकर इमरान हाशमी तक, इन लोगों के पास है भारत की 5 सबसे महंगी कारें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)