Jeep Compass and Meridian: जीप इंडिया फिलहाल भारत में रंजनगांव में स्थित अपने प्लांट से जीप कम्पास और मेरिडियन का उत्पादन करती है. इन कारों को यहीं से कई देशों में निर्यात भी किया जाता है. भारत में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए जीप ने अप्रैल 2023 के लिए इन कारों की कीमतों में कटौती की है. 


कितनी घटी है कीमत?


यह दोनों कारें आरडीई मानदंडों के अनुपालन करने के लिए अपडेटेड हैं. इसके एंट्री लेवल के ट्रिम्स में जीप ने 2.35 लाख रुपये की कटौती की है. 


कितनी है नई कीमत?


जीप कंपास और मेरिडियन की कीमतें घटने के बाद अब मेरिडियन के एंट्री-लेवल लिमिटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 27.75 लाख रुपये हो गई है. यानी इसके एक्स-शोरूम कीमत पर 2.35 लाख की कटौती की गई है, इससे पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत 30.10 लाख रुपये थी.  


इन वेरिएंट्स की बढ़ी कीमत


मेरिडियन के लिमिटेड (O) एमटी वैरिएंट की कीमत को ₹35,000 बढ़ाया गया है, जो कि अब 32.95 लाख रुपये में उपलब्ध है. पहले इसकी कीमत 32.60 लाख रुपये थी. वहीं इसके लिमिटेड (O) ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत भी ₹35,000 बढ़कर 34.85 लाख रुपये हो गई है. इसके लिमिटेड (O) ट्रिम के AT 4WD वेरिएंट की कीमत भी 35 हजार रुपये बढ़कर 37.50 लाख रुपये हो गई है. 


कंपास की कीमतें


कंपनी ने कंपास के बेस स्पोर्ट एटी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत को ₹1.08 लाख कम कर दिया है. अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपये हो गई है. जबकि इसके अन्य सभी डीजल वेरिएंट्स की कीमत में 35,000 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 31.64 लाख रुपये हो गई है. 


इंजन में नहीं हुआ है बदलाव 


जीप कम्पास और मेरिडियन में समान डीजल इंजन मिलता है. कंपास में 1.4L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0L 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जो क्रमशः 161 बीएचपी/250 एनएम और 168 बीएचपी/350 एनएम का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम हैं. वहीं मेरिडियन में केवल एकमात्र डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. 


टाटा सफारी से होता है मुकाबला


जीप कंपास का भारतीय बाजार में टाटा सफारी से मुकाबला होता है, जिसमें केवल एक 2.0L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- गर्मियों के दिनों टायर का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI