Jeep Wrangler Facelift: जीप मोटर्स की रैंगलर एसयूवी के मौजूदा मॉडल को अब फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला वाला है. यह एसयूवी 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसे 2024 मॉडल के लिए तैयार किया है. इसमें नए डिजाइन के साथ कई अपडेट दिए गए हैं.
कैसा होगा डिजाइन?
इसके बाहरी लुक में नए डिजाइन का ग्रिल दिया गया है. इसमें सेवन-स्लॉट डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है. लेकिन इसके स्लॉट अब पतले हो गए हैं. इसमें पहले बॉडी-कलर्ड थीम वाले ब्लैक कलर को अब समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ कंपनी इसके साथ 10 अलग-अलग अलॉय व्हील डिजाइन की पेशकश कर रही है, जिसमें 17 से लेकर 20 इंच तक के व्हील्स के साथ 35 इंच तक टायर देखने को मिलेगा.
इंटीरियर
इसमें 'स्काई वन-टच पावरटॉप' सहित नए सॉफ्ट और हार्ड टॉप विकल्प दिए गए हैं. मिड-लाइफ फेसलिफ्ट होने के कारण इसके केबिन लेआउट अधिक बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अब इसमें वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एसी वेंट्स, 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ एक न्यू डिजाइन सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.
पावरट्रेन
इस एसयूवी में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड प्लग-इन हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो 375 एचपी और 639 एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. इसके साथ एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन, जो 270 हॉर्सपावर और 410 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, एक 285 hp पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला 3.6-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V6 इंजन और 470 hp की पॉवर और 639 Nm का आउटपुट जेनरेट करने वाला 6.4-लीटर NA V8 का विकल्प मिलता है. इसमें 6-स्पीड एमटी के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
कब होगी लॉन्च
जीप ने अपने देश में 2024 रैंगलर के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है. जल्द ही इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि इसके भारत में आने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
ऑडी क्यू 5 से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 5 से होता है, जिसमें एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 61.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- इस साल आने वाले हैं इन कारों के अपडेटेड वर्जन, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI