जीप इंडिया ने भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler को लॉन्च कर दिया है. रैंगलर की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये(एक्स शोरूम)  रखी गई है. जबकि रुबिकॉन 57.90 लाख रुपये में है. कंपनी ने इस एसयूवी का उत्पादन इस साल के फरवरी से शुरू किया था.. अब ये एसयूपी देशभर में बिक्री के लिए पूरी तरह तैयार है.


दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है मेड इन इंडिया Jeep Wrangler


बता दें कि इस एसयूपी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें अनलिमिटेड और रुबिकॉन शामिल हैं. अनलिमिटेड वेरिएंट की कीमत 53.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. जबकि रुबिकॉन वेरिएंट को 57.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. दोनों ही दमदार वेरिएंट में भारत स्टेज VI कम्प्लायंट 2.0-लीटर का इन लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन समूह के GME याग्लोबल मीडियम इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह 268 बीएचपी और 400 एनएम का टार्क बनाता है. दोनों एसयूवी में स्टैंडर्ड एक 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है.



दिए गए हैं ये खास फीचर्स


जीप Wrangler के दोनों वेरिएंट में कस्टमर को कई फीचर्स दिए गए हैं. इनमें प्लस लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच लेटर फिनिश डैश बोर्ड, UConnect इंफोटेनमेंट, एप्पल कार प्ले और एनऱॉयड की सुविधा दी गई है. इसके साथ इनमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूड कंट्रोल, इंजन स्टॉप या स्टार्ट, डुअल जॉन एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, फ्रंट एलईजी फॉग लैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, एलईडी डीआरएल, फुल फ्रेम्ज रिमूवेबल डोर्स से लैस की गई हैं. इनके अलावा 3 पीस मॉड्यूलर हाई टॉप और एक फोल्ड फ्लैट फ्रेंट विंडशील्ड भी दी गई है.



पांच कलर ऑप्शन में हैं उपलब्ध


बता दें कि भारत में असेंबल की गई जीप Wrangler को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें ब्राइट, व्हाइट, स्टिंग ग्रे, ग्रेनाइट क्रिस्टल, ब्लैक और फायरक्रैकर रेड शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और साइड एयरबैग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर से लैस किया गया है.


ये भी पढ़ें


Mercedes-Benz E-Class का नया अवतार, जानें इसकी खासियत और कीमत


Bajaj, TVS और Hero की माइलेज चैंपियन बाइक, कीमत 60 हजार से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI