Traffic Challan for Not Wearing Helmet in Car: झांसी के बहादुर सिंह परिहार जब भी अपनी ऑडी में बैठते हैं तो हेलमेट पहन लेते हैं. ऐसा वो किसी कार रेस या रैली रेसिंग में भाग लेने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि वो इसलिए ऐसा करते हैं कि क्योंकि जब पिछली बार उन्होंने ऐसा नहीं किया था, तो झांसी में ट्रैफिक पुलिस ने उनका 1,000 रुपये का चालान काटा था. बहादुर सिंह परिहार एक ट्रकर्स यूनियन के अध्यक्ष हैं. दरअसल इस साल मार्च में, उनको अपने मोबाइल पर एक मैसेज मिला जिसमें उन्हें सूचित किया गया था कि उनकी कार का चालान किया गया है. जब उन्होंने डिटेल को चेक करने के लिए परिवहन वेबसाइट पर विजिट किया, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि वहां लिखा था कि चालान इसलिए काटा गया क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. हालांकि चालान में फोटो एक दोपहिया वाहन की है, लेकिन वाहन की कैटिगरी को साफ तौर पर 'मोटर कार' बताया गया है.
चुनाव खत्म होने तक करना होगा इंतजार
झांसी की नंदू कॉलोनी के निवासी बहादुर सिंह परिहार ने जब ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि वे चल रहे लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस मामले की जांच करेंगे. चूंकि उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है, इसलिए 1 जून को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी, जिसका मतलब है कि उन्हें उसके बाद कम से कम तीन दिन और इंतजार करना होगा.
बहादुर सिंह परिहार ने कहा?
मामला खत्म होने तक, बहादुर सिंह परिहार ने कहा, उन्होंने ज्यादा जुर्माने से बचने के लिए गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने का फैसला किया है और उनके इस फैसले ने झांसी की सड़कों पर लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो रहा है. आगे कहा, "बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने के कारण मेरा चालान काटा गया. अगर मुझे हेलमेट पहनकर गाड़ी चलानी पड़े... तो मैं क्या कर सकता हूं? मुझे गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना ही होगा. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने मुझसे कहा है कि वे चुनाव के बाद इस मुद्दे को सुलझा लेंगे.”
यह भी पढ़ें -
महिंद्रा XUV 3XO को मिलने जा रही इस कार से कड़ी टक्कर, इंजन से फीचर्स तक सब जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI