जॉन अब्राहम ने खरीदी Mahindra Thar Roxx, क्या है बॉलीवुड एक्टर की इस नई कार की कीमत?
John Abraham Buy Mahindra Thar Roxx: जॉन अब्राहम के कार कलेक्शन में महिंद्रा थार रॉक्स शामिल हो गई है. इस गाड़ी को खासतौर पर एक्टर के लिए डिजाइन किया गया है. कार पर Made For John Abraham भी लिखा है.

John Abraham New Mahindra Thar Roxx: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने लिए महिंद्रा थार रॉक्स को कस्टमाइज कराया है. महिंद्रा ऑटो के इंस्टाग्राम अकाउंट से जॉन की गाड़ी का वीडियो भी शेयर किया गया है. जॉन अब्राहम की महिंद्रा थार रॉक्स पर एक्टर के नाम की शॉर्ट फॉर्म JA के बैज भी लगे हैं. इसके साथ ही गाड़ी के डैशबोर्ड पर बॉलीवुड एक्टर के लिए एक स्पेशल लाइन भी लिखी है- Made For John Abraham. इस अपडेट के साथ ही ये कार स्टैंडर्ड डिजाइन और फीचर्स के साथ आई है.
जॉन अब्राहम का कार कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का बाइक्स के लिए क्रेज नजर आता है. जॉन कई बाइक कंपनी के ब्रांड अंबेसडर भी रह चुके हैं. वहीं एक्टर को मोटरसाइकिल के साथ ही कार चलाने का भी शौक है. जॉन अब्राहम के कार कलेक्शन में कई शानदार मॉडल शामिल हैं. जॉन के पास निसान GT-R और Isuzu V-Cross पिक-अप भी है. अब जॉन अब्राहम के कार कलेक्शन में महिंद्रा थार रॉक्स भी शामिल हो गई है.
जॉन की कार का शानदार लुक
जॉन अब्राहम की कस्टमाइज थार रॉक्स का इंटीरियर Mocha ब्राउन थीम में है. इस गाड़ी की फ्रंट और रियर सीटों के हेडरेस्ट पर JA एल्फाबेट्स को लगाया गया है. इस गाड़ी के बाकी सभी फीचर्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही हैं. इस कार में 10.25-इंच की डुअल डिस्प्ले लगी हैं, जिसमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर है. महिंद्रा की इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है.
View this post on Instagram
Thar Roxx की पावर और कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. जॉब अब्राहम की कस्टमाइज्ड कार की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.09 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
'बहरा नहीं हूं मैं...', IPL से पहले Animal लुक में नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, फैंस भी रह गए हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

