Best Electric Bike :  इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कार के साथ ही दोपहिया वाहन भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. स्कूटर के अलावा अब मार्केट में कई बाइक भी आ रहीं हैं. अगर इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट की बात करें तो इसमें एक बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये खास बाइक Joy E-Bike है और इसमें कई खास फीचर हैं. इसे बनाने वाली कंपनी Wardwizard Innovations & Mobility Limited का दावा है कि कंपनी ने अक्टूबर 2021 में सालाना आधार पर बिक्री में 502 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की है. आइए जानते हैं क्या है इस बाइक में खास.


कंपनी ने लगाई जबरदस्त छलांग


Wardwizard Innovations & Mobility Limited भारत में Joy e-bike ब्रैंड के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर व ई-बाइक बेचती है. कंपनी ने पिछले दिनों दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. उसमें कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2021 में 2885 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल कंपनी ने सिर्फ 474 यूनिट्स ही बेची थीं. पिछले साल की तुलना में कंपनी ने करीब 502 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन हमें अपने हर बुकिंग सेंटर पर जमकर ऑर्डर मिल रहे हैं.


क्या है इस बाइक में खास


अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 250W का मोटर पावर दिया गया है और यह डीसी ब्रशलैस है. अगर चार्जिंग की बात करें तो यह बाइक 4 से साढ़े 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसमें अधिकतम स्पीड 25kmph है. वहीं इसकी बैटरी क्षमता 72V 23AH की है. सिंगल चार्ज पर यह बाइक 75 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इस बाइक की कीमत 1,56,000 रुपये के आसपास है.


इन से है टक्कर


अगर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस रेंज में दूसरी कंपनियों की बाइक की बात करें तो इस बाइक की टक्कर ओडिसी इलेक्ट्रिक एवोकिस से होती है. वहीं इस रेंज में अगर स्कूटर पर जाना चाहें तो आप सिंपल-1 और Ather 450X ट्राई कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Best Cruiser Bike: बाइक से लंबी यात्रा के शौकीन हैं तो ट्राई करें ये 3 क्रूजर बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेगा प्रीमियम स्टाइल


Best E-Scooter : दिवाली पर घर लाएं ये E-Scooter, सिंगल चार्ज पर मिलेगी आपको 236 किलोमीटर तक की रेंज, और भी बहुत कुछ है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI