मार्केट में आया ये नया E-स्कूटर, सिर्फ 999 रुपये में होगी बुकिंग, कम पैसे में होगा लंबा सफर
Joy Nemo Electric Scooter Launched: भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो गई है. इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च केवल 17 पैसे है.
Joy Nemo Launched In India: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक कई ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं. वार्डविजार्ड इनोवेशन्स और मोबिलिटी लिमिटेड ने एक ऐसे स्कूटर को मार्केट में उतारा है, जिसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 17 पैसे है. Joy Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडियन मार्केट में एंट्री हो चुकी है. ये ईवी 99,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर को बुक केवल 999 रुपये में किया जा सकता है.
Joy Nemo की क्या है रेंज?
Joy Nemo को तीन राइडिंग मोड्स के साथ उतारा गया है. इस स्कूटर को ईको. स्पोर्ट और हाइपर मोड में चलाया जा सकता है. इस स्कूटक को शहरी सड़कों पर चलाने के मुताबिक ही तैयार किया गया है. जॉय का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है.
जॉय के इस ईवी में BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी 1500W की कैपेसिटी है. इसके साथ में 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर को भी जोड़ा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 65 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है. Joy Nemo सिल्वर और व्हाइट कलर स्कीम के साथ मार्केट में आया है.
Joy Nemo के फीचर्स
Joy Nemo में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है. स्कूटर के दोनों पहियों के लिए हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इस ईवी में कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इस स्कूटर में एलईडी के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगी हैं. ईवी में 5-इंच की फुली कलर्ड TFT डिस्प्ले दी गई है.
जॉय के इस ईवी में स्मार्ट CAN-बैटरी सिस्टम दिया गया है, जिससे एंड्रॉयड हो या i-phone दोनों को कनेक्ट किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी लगा है. इस ईवी में रिवर्स असिस्ट भी दिया है, जो कि पार्किंग में खड़े वाहन को बाहर निकालने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें