भारत में लॉन्च हुआ Justin Bieber X Vespa special edition scooter, इतनी कीमत में आ जाएगी एसयूवी
हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर और टाटा की टाटा पंच लगभग समान ही हैं और इनकी शुरुआती की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है, जबकि इस स्कूटर की कीमत इन गाड़ियों की कीमत से कुछ ज्यादा है.
Vespa Scooter: इटली की पियाजियो व्हीकल्स ने भारत में अपने वेस्पा स्कूटर का जस्टिन बीबर एक्स वेरिएंट लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. कंपनी के मुताबिक, वेस्पा के इस वेरिएंट का डिजाइन कनाडाई संगीत पॉप स्टार द्वारा तैयार किया गया है और इसे भारतीय बाजार में कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में प्री-ऑर्डर करने पर ख़रीदा जा सकेगा. वहीं ग्राहक इसे बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या भारत में मौजूद सभी वेस्पा डीलरशिप पर जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं.
जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा स्पेशल एडिशन स्कूटर डिजाइन
जस्टिन बीबर द्वारा डिज़ाइन किया गया ये नया वेस्पा स्कूटर, मोनोक्रोम स्टाइल में वाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें सैडल, ग्रिप्स और पहिये के स्पोक भी वाइट हैं. वहीं ब्रांड के लोगो के साथ साथ स्कूटर की बॉडी पर बनी डिजाइन भी टोन-ऑन-टोन वाइट हैं.
जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा स्पेशल एडिशन स्कूटर इंजन और फीचर्स
स्कूटर में एक आयताकार आकर की हेडलाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला कलरफुल मल्टीफंक्शनल TFT डिस्प्ले और 12 इंच के पहिये मिलते हैं. वहीं इसमें दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो, भारत के लिए बने जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा वेरिएंट में 150 cc इंजन मिलता है, जो स्कूटर को 12.5 hp की मैक्सिमम पावर और 12.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और अब अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 200 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140 mm रियर ड्रम ब्रेक मौजूद है.
इस कीमत में ला सकते हैं ये गाड़ियां
भारत में टाटा और हुंडई ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी की पेशकश कर दी है, कीमत के मामले में हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर और टाटा की टाटा पंच लगभग समान ही हैं और इनकी शुरुआती की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है, जबकि इस स्कूटर की कीमत इन गाड़ियों की कीमत से कुछ ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- अगले महीने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी Left Hand Driving Cars, ट्रैफिक पुलिस की बढ़ सकती है टेंशन