Electric Scooter: यदि आप इस धनतेरस और दिवाली एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एक बढ़िया रेंज दे तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही एक ई-स्कूटर Kabira Mobility Intercity Aeolus के बारे में, जो जबरदस्त रेंज के साथ बाजार में मौजूद है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत.


Kabira Intercity Aeolus Price


कबीरा मोबिलिटी कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,490 रुपये है है. जबकि दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 84,615 रुपये हैं.


कैसा है Intercity Aeolus का पॉवरट्रेन 


कबीरा मोबिलिटी ने इस स्कूटर में 60V, 35Ah क्षमता के लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि फुल चार्ज होने में  4 से 6 घंटे का समय लगता है. इसमें 250W पावर आउटपुट देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस पर 3 साल की वारंटी भी मिल रही है. 


Kabira Intercity Aeolus का Range और Top Speed


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकता है. साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक चल सकता है. इस रेंज के साथ की टॉप स्पीड मिलती है.


Kabira Intercity Aeolus feature


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. साथ ही इसमें रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर एक फ्रंट में  लोडेड सस्पेंशन और सिस्टम दिया गया है, जो इसे काफी सुरक्षित बनाता है. 


Kabira Mobility Intercity Aeolus Features


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें राइड स्टेटिक्स, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइव ट्रेकिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, चार्जिंग प्वाइंट पुश बटन स्टार्ट,फास्ट चार्जिंग, जियो फेंसिंग, थेफ्ट एंड एसओएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप हिस्ट्री, रिमोट स्टार्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- टाटा की इन कारों पर मिल रहे हैं तगड़े ऑफर्स, ज्यादा सोचेंगे तो चूक जाएंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI