देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के बीच अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं. आए दिन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए-नए स्टार्टअप्स मार्केट में आ रहे हैं. ऐसे ही एक स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी ने मार्केट में एंट्री की है. कंपनी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स KM3000 और KM4000 को बाजार में उतारा है, जिनकी कीमत 1,26,990 और 1,36,990 रखी गई है. KM 3000 स्पोर्ट्स बाइक है जबकि KM4000 एक स्ट्रीट फाइटर है. ये दोनों बाइक्स पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं. आइए जानते हैं इन बाइक्स की खास बातें.


KM 3000 में 120 KM की मिलेगी रेंज
KM 3000 और KM4000 में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें इको, राइड, और स्पोर्ट्स मोड्स शामिल हैं. KM 3000 में DeltaEV से ली जाने वाली 3500 W BLDC हब मोटर और 4.0 kWh ली-आयन बैटरी का यूज किया गया है. दावा किया गया है कि यह बाइक 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ती है. इस बाइक में दिए गए इको मोड में ये बाइक सिंगल चार्ज में 120 किमी तक की रेंज देती है. ये बाइक्स को साढ़े 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती हैं. वहीं बूस्ट मोड पर ये महज 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती हैं.


KM 4000 सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM
KM 4000 की बात करें तो इसमें DeltaEV 5000 W BLDC हब मोटर और 4.4 kWh ली-आयन बैटरी का यूज किया गया है. ये 120 किमी / घंटा की स्पीड से दौड़ती है. ये बाइक इको मोड में 150 किलोमीटर की रेंज देती है. इन दोनों बाइक्स की 20 फरवरी से बुकिंग शुरू की जाएगी. कंपनी फिलहाल नौ शहरों में सेल करेगी. इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, गोवा और धारवाड़ शामिल हैं. इन बाइक्स की डिलीवरी इस साल मई से शुरू की जाएगी.


ये भी पढ़ें


सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

2021 Royal Enfield Himalayan भारत में लॉन्च, ये फीचर्स बनाएंगे बाइक को खास

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI