Kangana Ranaut Luxury Cars: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से खड़ी हुई थीं. कंगना रनौत ने पहले चुनाव में ही जीत हासिल कर ली है. वहीं लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें पता चला कि एक्ट्रेस के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है.


कंगना रनौत का कार कलेक्शन


कंगना रनौत के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियों का नाम शामिल है. myneta.info की जानकारी के मुताबिक, कंगना के कार कलेक्शन की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज के मॉडल शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं.


Mercedes-Maybach GLS


कंगना के पास Mercedes-Maybach GLS 600 है. एक्ट्रेस ने इस कार को साल 2023 में खरीदा है. ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई है. मर्सिडीज-मेबैक GLS एक शानदार लग्जरी कार है. ये कार केवल 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 250 kmph है. मर्सिडीज की इस कार में लगे इंजन से 410 kW की पावर मिलती है और 2500-4500 rpm पर 770 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार की कीमत 3.91 करोड़ रुपये है.


Mercedes Benz GLE 250D


कंगना के पास मर्सिडीज-बेंज की एक और गाड़ी है. कंगना ने Mercedes Benz GLE 250D 4 Matic को साल 2019 में खरीदा था.  इस कार में 2143 cc का इंजन लगा है, जिससे 3,800 rpm पर 201 bhp की पावर मिलती है और 1600 rpm पर 437 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. कंगना ने इस कार को 58,65,771 रुपये में खरीदा था.




BMW 730Ld


हिमाचल प्रदेश से मंडी की सांसद कंगना के पास बीएमडब्ल्यू का 730 Ld मॉडल है. इस कार में ट्विन पावर टर्बो, 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 4,000 rpm पर 261 bhp की पावर मिलती है और 2000-2500 rpm पर 620 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. कंगना ने इस कार को साल 2009 में 98,25,356 रुपये में खरीदा था.




Vespa Scooter


कंगना रनौत के पास इन गाड़ियों के साथ ही वेस्पा (Vespa) का स्कूटर भी है. कंगना ने इस स्कूटर को साल 2013 में 53,827 रुपये में खरीदा था. इस समय वेस्पा के मार्केट में चार मॉडल शामिल हैं, जिनमें वेस्पा SXL, वेस्पा क्लासिक, वेस्पा रेसिंग Sixties और वेस्पा डुअल का नाम है.


ये भी पढ़ें


Bikes Under 50 Thousand: 50 हजार रुपये में मिल रही ये शानदार बाइक्स, बजट पर नहीं होगा कोई असर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI