Traffic Police Action: 'देख सहेली तेरा साजन चला, गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए...', ऐसी शायरी आपने अक्सर ट्रकों के पीछे लिखी देखी होंगी. अब उत्तर प्रदेश पुलिस इस पर कड़ा एक्शन लेने जा रही है और शायरी लिखने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. कन्नौज में पुलिस ने ऐसे कई वाहन चालकों को पकड़ा है, जिनकी गाड़ियों पर ऐसे वन लाइनर्स लिखे थे. पुलिस का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता के तहत गाड़ियों पर ऐसी लाइन लिखना अपराध है. पुलिस ने इसे अश्लीलता बताते हुए कहा कि ऐसी शायरियां सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को परेशान कर सकती हैं.


यूपी पुलिस का कड़ा एक्शन


उत्तर प्रदेश पुलिस गाड़ियों पर शायरी लिखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. यूपी के कन्नौज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के एसआई ने एक पिक-अप ड्राइवर को पकड़ा, जिसकी गाड़ी पर शायरी लिखी थी- 'गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए'. एसआई ने ड्राइवर को फटकार लगाई और गाड़ी से ऐसी अश्लील शायरी हटाने का आदेश दिया. साथ ही वॉर्निंग देते हुए कहा, 'दोबारा ऐसा लिखा, तो गाड़ी बंद कर दूंगा'.






एसआई ने मनचलों को लगाई फटकार


यूपी ट्रैफिक पुलिस के एसआई ने ऐसे कई वाहन चालकों को पकड़कर फटकार लगाई है. वीडियो में वह एक और वाहन चालक को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उस ड्राइवर की गाड़ी पर लिखा था- 'देख सहेली तेरा साजन चला'. ये देखकर एसआई ने कहा कि ये आपत्तिजनक चीजें हैं. इसे सरकार ने बैन किया है और इस पर तो सजा मिलनी ही चाहिए.


इस दौरान एसआई ने वाहन चालकों को समझाया भी कि क्यों ऐसी शायरी नहीं लिखनी चाहिए और यह एक अपराध है. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि अगर दोबारा किसी गाड़ी पर ऐसा लिखा देखा तो वह एक्शन जरूर लेंगे. एसआई ने ड्राइवरों को समझाते हुए कहा, 'सार्वजनिक स्थान पर कोई लड़की आपकी गाड़ी की तरफ देख रही है. आप उसकी तरफ देख रहे हो और वो लड़की आपकी गाड़ी पर ये लिखा देखेगी कि 'गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए, तो ये क्या है...ये अश्लीलता है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराध तो है ही, ये बीएनएस के तहत भी अपराध है.'


यह भी पढ़ें


Windsor EV के लॉन्च होते ही महंगी हो गई MG की ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 461 km की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI