Hero New Bike: हीरो मोटोकॉर्प अपनी आगामी नई बाइक करिज्मा एक्सएमआर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने हाल ही में नया टीजर जारी किया है, जिसमें मोटरसाइकिल को प्रदर्शित किया गया है. कंपनी की ओर से जारी एक यूनिक हाई-टेक इन्विटेशन में, हीरो ने एक्सएमआर के परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड के बारे में मुख्य डिटेल्स का खुलासा किया है.


कैसा होगा परफॉर्मेंस


फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर करिज़्मा एक्सएमआर के प्रदर्शन के संबंध में खास जानकारियों की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, इन्विटेशन में जैसा देखा गया है, उसमें आगामी करिज्मा मॉडल में पूरी तरह से डिजिटल कलर डिस्प्ले के संकेत दिखाई दिए हैं. इसमें फ्यूल लेवल, इंजन टेंप्रेचर, औसत स्पीड, फ्यूल एफिशिएंसी डिटेल्स, स्पीडोमीटर और टैकोमीटर रीडिंग सहित कई प्रकार की आवश्यक जानकारी देने वाले डिस्प्ले का यूजर इंटरफ़ेस स्पोर्टी दिखता है. यूआई उपस्थिति का तात्पर्य यह है कि करिज्मा एक्सएमआर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी. डिस्प्ले में एक टैकोमीटर दिखता है, जिसकी रीडिंग 12,000 आरपीएम तक पहुंचती है, जबकि स्पीडोमीटर छठे गियर में 10,000 आरपीएम पर 143 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड स्पीड तक पहुंचती है. 


इंजन और माइलेज


इसके अलावा हमें 32.8 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिली है. जो संभवतः बाइक का वास्तविक माइलेज हो सकता है. आगामी करिज्मा में 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जिसमें टॉप स्पीड पर पहुंचने के लिए पर्याप्त पावर और टॉर्क मिलेगा. हालांकि अभी ये सभी आंकड़े सांकेतिक हैं और हीरो मोटोकॉर्प ने इसकी पुष्टि नहीं की है.



डिजाइन डिटेल्स


Karizma XMR को पहले ही एक डीलर्स इवेंट में प्रदर्शित किया जा चुका है, जिसमें एक फेयर बॉडी डिज़ाइन, एक आर्किटेक्चर फ्यूल टैंक, डुअल-टोन कलर थीम और पंख के आकार की LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हैडलाइट्स देखने को मिले थे.


किससे होगा मुकाबला


नई हीरो करिज्मा एसएमआर 210 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V से होगा, जो 2 वेरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शन में मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- शुरू हुई ओ ओला1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, हाल ही में हुई थी लॉन्चिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI