McLaren GT Price and Features: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पास कई महंगी और शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. इनमें से कुछ कार एक्टर को गिफ्ट में भी मिली हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक्टर को मैकलारेन जीटी (McLaren GT) गिफ्ट में दी थी. लेकिन कार्तिक अपनी इस उपहार में मिली कार को चला नहीं पा रहे हैं. कार्तिक के ये 4.7 करोड़ रुपये की कार न चलाने के पीछे की एक खास वजह है.


कार्तिक नहीं चला पा रहे McLaren GT


कार्तिक आर्यन ने McLaren GT न चला पाने की वजह का खुद ही खुलासा किया है. बॉलीवुड एक्टर ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मैं अपनी और दूसरी कारें चलाता हूं. मैंने कभी मुश्किल से ही McLaren GT चलाई होगी. वो कार काफी समय से गैरेज में खड़ी थी, जिसकी मैट को चूहों ने कुतर दिया, जिसकी मुझे भारी कीमत चुकानी पड़ी'. कार्तिक आर्यन ने आगे बताया कि 'मुझे उस मैट को ठीक कराने के लिए लाखों रुपये चुकाने पड़े'.


McLaren GT है दमदार लग्जरी कार


मैकलारेन जीटी एक शानदार लग्जरी कार है. इस कार को बेहतर मजबूती देने के लिए और वजन को कम से कम रखने के लिए bespoke MonoCell IT कार्बन फाइबर चेसिस का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में लगे डाइहेड्रल (Dihedral) दरवाजे भी इस कार को बाकी गाड़ियों से अलग लुक देते हैं. ये कार बेहतर पावर, स्पीड और एफिशियंसी देती है.


McLaren GT के शानदार फीचर्स


मैकलारेन जीटी चलाने में एक बेहतर एक्सपीरियंस देती है. इस कार में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) का फीचर दिया गया है, ये फीचर कार को हर तरह की कंडीशन में सुरक्षित रखने की कोशिश करता है. इस कार में ब्रेक स्टीयर सिस्टम का फीचर भी दिया गया है. 


McLaren GT की परफॉर्मेंस


मैकलारेन जीटी में V8 90-डिग्री 4.0-लीटर का इंजन लगा है. इस लग्जरी कार में ट्विन इलेक्ट्रिकली-ट्विन स्क्रॉल टर्बोचार्जर का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में लगे इंजन से 620 PS की पावर मिलती है और 630 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. मैकलारेन जीटी में 7-स्पीड और रिवर्स सीमलैस शिफ्ट गियर बॉक्स का फीचर दिया गया है. इस पावरफुल इंजन के साथ ये कार 3.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 326 kmph है. इस दमदार, पावरफुल और लग्जीरियस कार की कीमत 4.7 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें


Kangana Ranaut के पास है इन महंगी गाड़ियों का कलेक्शन, BMW-Mercedes के धांसू मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI