Bikes and Scooter Launch Date: जून का महीना शुरू हो गया है और अगर आप नया टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस महीने कई शानदार बाइक और स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं. इन नए दो पहिया वाहनों की लिस्ट में हीरो, होंडा, कावासकी और बीएमडब्ल्यू के मॉडल शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इस महीने कौन-से दो पहिया वाहन मार्केट में कदम रख सकते हैं.


Hero Xoom 160


हीरो Xoom 160 इस महीने 6 जून को लॉन्च किया जा सकता है. इस स्कूटर में 156 cc का इंजन लगा मिल सकता है. साथ ही ये स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है. हीरो के इस मॉडल में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक लगे मिल सकते हैं. इस स्कूटर की कीमत 1,10,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच हो सकती है.


वहीं हीरो का एक और मॉडल Xoom 125R भी इसी महीने मार्केट में कदम रख सकता है. इस स्कूटर के 18 जून के करीब लॉन्च होने की उम्मीद है. हीरो Xoom 125R की एक्स-शोरूम प्राइस 85 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच हो सकती है.




Lectrix ECity Zip


लेक्ट्रिक्स ईसिटी जिप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा. साथ ही इस स्कूटर में 155 किलोग्राम वजन सहने की क्षमता है. इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा रहा है. केवल 5 सेकंड में ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 25 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph है. ये स्कूटर 12 जून के करीब लॉन्च हो सकता है और इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 80 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच हो सकती है.




Honda CBR500R


होंडा CBR500R की लॉन्चिंग इस महीने 17 जून के करीब हो सकती है. इस पावरफुल बाइक की कीमत 4,45,000 रुपये से 5,09,999 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं इस कंपनी का एक और मॉडल इसी महीने मार्केट में पेश हो सकता है. होंडा CBR300R को 20 जून को लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से 2,29,999 रुपये के बीच हो सकती है.




BMW R nineT Racer


बीएमडब्ल्यू की सुपरहिट बाइक इस महीने 17 जून को लॉन्च हो सकती है. BMW R nineT Racer में एयर/ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, ट्विन सिलेंडर बॉक्सर इंजन लगा है, जिससे 6000 rpm पर 85 lbs-ft.  का मैक्सिसम टॉर्क जेनेरेट होता है. इस मोटरसाइकिल पर कस्टमर को तीन साल या 36 हजार मील की वारंटी मिलने वाली है. बीएमडब्ल्यू की इस धाकड़ बाइक की कीमत 17 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है.




Kawasaki Versys-X 300


कावासकी की इस बाइक में 296 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा मिलेगा. इस बाइक में फ्रंट काउलिंग और लंबी विंडशील्ड भी लगाकर दी जा रही है. इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी लगा मिलेगा. ये मोटरसाइकिल बेस्ट एडवेंचर बाइक के तौर पर मार्केट में कदम रख सकती है. कावासकी की ये बाइक 20 जून को मार्केट में उतर सकती है. इस बाइक की कीमत 4,80,000 रुपये से 5,20,000 रुपये के बीच हो सकती है.




ये भी पढ़ें


Electric Car Tips: हो जाएं सावधान, इलेक्ट्रिक कार दे सकती है धोखा, फॉलो करें ये ड्राइविंग टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI