Kawasaki vs Royal Enfield: कावासाकी एलिमिनेटर 400 या रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, दोनों में कौन सी बाइक पर बैठकर आप दिखा सकते हैं ज्यादा टशन! यहां समझिये
कावासाकी एलिमिनेटर ऐसे बाइक राइडर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जो आरामदायक सवारी करना पसंद करते हैं. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर डाइनेमिक राइडिंग पोज़िशन और दमदार इंजन वाली बाइक के शौकीनों के लिए है.
Bike Comparison: अगर आपको हैवी बाइक का शौक है और अपने लिए एक बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो हम यहां दो बाइक (कावासाकी एलिमिनेटर 400 या रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ) की तुलना करने जा रहे हैं. हालांकि ये दोनों बाइक राइड, स्टाइल और इंजन के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं, जिसकी वजह से आपको अपनी जरुरत के हिसाब से बाइक को चुनने में मदद करेंगी.
कावासाकी एलिमिनेटर 400 या रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 इंजन
कावासाकी एलिमिनेटर 400 बाइक में 399cc लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है, जो 34hp की पावर और 28NM का टॉर्क पैदा करता है. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक में 648cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47hp की पावर और 52NM का टॉर्क देने में सक्षम है.
कावासाकी एलिमिनेटर 400 या रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 राइडिंग पोज़िशन
कावासाकी एलिमिनेटर 400 में लो स्लंग क्रूज शैली राइडिंग पोज़िशन मिलती है. इसमें फुट पेग आगे की तरफ दिए गए हैं, जो राइडर को आरामदायक पोजिशन में बैठने की इजाजत देते हैं. वहीं दूसरी तरफ इंटरसेप्टर 650 राइडर को घुड़सवार वाली पोजिशन देती हैं, जिसमें राइडर की बैठने की पोज़िशन सीधी रहती है. जैसा की क्लासिक ब्रिटिश बाइक में देखने को मिलता था.
कावासाकी एलिमिनेटर 400 या रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 लुक
कावासाकी एलिमिनेटर 400 बाइक में एक लंबी, लो स्लंग प्रोफाइल, बड़ा फ्यूल टैंक के साथ काफी ज्यादा क्रोम का इस्तेमाल इसे क्लासिक क्रूजर लुक देता है. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रेट्रो लुक वाली बाइक है, जिसमें टियरड्राप डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, गोल लाइट और बेहद कम क्रोम वर्क देखने को मिलता है.
कावासाकी एलिमिनेटर 400 या रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कावासाकी एलिमिनेटर 400 के अगले पहिये में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पिछले पहिये में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दी गयी है. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में अगले पहिये पर पारम्परिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पिछले पहिये पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं.
कावासाकी एलिमिनेटर 400 ऐसे बाइक राइडर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जो आरामदायक सवारी करना पसंद करते हैं. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 उन बाइक राइडर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जो डाइनेमिक राइडिंग पोज़िशन के साथ दमदार इंजन वाली बाइक की सवारी करना पसंद करते हैं.