Kawasaki New Bike: कावासाकी की इस बाइक का विदेशी बाजार में क्रेज, अब भारत में देगी दस्तक
Kawasaki KLX 230 Debut in India: जापानी ऑटोमेकर कावासाकी भारतीय बाजार में एक और पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक उतारने की तैयारी में है. कावासाकी का KLX230 S वेरिएंट भारत में लॉन्च हो सकता है.
Kawasaki KLX 230 Features and Price: कावासाकी की एक और दमदार बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है. कावासाकी KLX230 को टेस्टिंग के दौरान पुणे की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. ये बाइक ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और अब भारत में कावासाकी की ये बाइक डेब्यू करने जा रही है. जापानी ऑटोमेकर ने KLX230R S को अपनी इंडियन वेबसाइट पर जारी भी कर दिया है और इस बाइक की कीमत 5.2 लाख रुपये रखी है.
भारत आएगी कावासाकी KLX230
ग्लोबल मार्केट में कावासाकी KLX230 दो ट्रिम्स में मौजूद है और इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट 230 S भी शामिल है. कावासाकी ने भारत में इस बाइक के डेब्यू को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन ये उम्मीद की जा सकती है कि इस बाइक का KLX230 S वेरिएंट इंडियन डीलरशिप तक पहुंचेगा. कावासकी की ये बाइक विदेशी बाजार में बहुत पहले ही आ चुकी है. कावासाकी की ये बाइक लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे, इन दो कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है.
कावासाकी KLX230 S में मिलेंगे ये फीचर्स
कावासाकी KLX230 S में एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है, जिसमें Rideology एप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. कावासाकी की इस बाइक में ABS भी दिया है. इस बाइक का वजन 132 किलोग्राम के करीब है. KLX230 S का फ्रेम हाई-टेंसिल स्टील का बना है. इस बाइक पर लगी सीट की लंबाई 843.3 mm है.
कावासाकी KLX230 S की पावर
कावासाकी KLX230 S में 233 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन को भी जोड़ा गया है. इस बाइक के इंजन से 8,000 rpm पर 20 bhp की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 20.6 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस स्पोर्ट्स बाइक के टैंक में 6.6 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है.
कावासाकी KLX230 ग्लोबल मार्केट में काफी पहले से मौजूद है. ये बाइक सेमी-डबल क्रेडल फ्रेम में आती है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ सिंगल शॉक एबसॉर्बर लगा है.
ये भी पढ़ें
Bajaj CNG Bike: दुनिया की पहली CNG बाइक के शानदार वेरिएंट्स, कीमत पेट्रोल मोटरसाइकिल से भी कम