Kawasaki KLX230 S: केटीएम को धूल चटाने आ रही कावासाकी की नई बाइक, जानें क्या होगा खास
कावासाकी जल्द ही अपनी एक नई बाइक केएलएक्स230 एस को देश में लॉन्च करने वाली है. यह बाइक हीरो एक्सपल्स और केटीएम जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Kawasaki KLX230 S: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी जल्द ही अपनी एक नई बाइक को देश में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं यह बाइक केटीएस और हीरो एक्सपल्स जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देगी. कावासाकी केएलएक्स230 एस को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. वहीं इसमें 233 सीसी का इंजन प्रदान कराया जाएगा.
Kawasaki KLX230 S: इंजन
कावासाकी अपनी इस आगामी बाइक में एक 233 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराएगी. यह इंजन 20 एचपी की पावर के साथ 20.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी. इसके अलावा इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया जाएगा.
Kawasaki KLX230 S: डॉयमेंशन
इस बाइक के डॉयमेंशन की बात करें तो यह बाइक 843 एमएम की ऊंचाई के साथ लॉन्च की जाएगी. वहीं इसमें 239 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाएगा. साथ ही इस बाइक का वजन करीब 140 किलोग्राम तक होने वाला है.
जानकारी के अनुसार यह बाइक कंपनी का तीसरा मेड इन इंडिया मॉडल होने वाला है. इससे पहले कंपनी की निंजा 300 और डब्लू175 बाइक्स मौजूद हैं जो देश में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
Kawasaki KLX230 S: फीचर्स
कावासाकी की इस नई क्रूजर बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ करीब 8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा सकता है. इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टैकोमीटर, पैसंजर फुटरेस्ट दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसमें एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाएगा.
क्या होगी कीमत
कावासाकी केएलएक्स230 एस की कीमतों के बारे में अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2.70 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस बाइक के देश में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike: लॉन्च हुई बजाज की पहली सीएनजी बाइक Freedom, लंबी सीट के साथ स्टाइलिश लुक