Kawasaki Ninja ZX-6R Launched: कावासाकी ने अपनी निंजा ZX-6R को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस दमदार स्पोर्ट बाइक की एक्स शोरूम कीमत 11.09 लाख रुपये रखी गई है और यह सीबीयू रूट के जरिए एक सीकेडी मॉडल के रूप में देश में उपलब्ध है. इस स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी जनवरी 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
सीबीयू रूट के जरिए आएगी भारत
इंडिया बाइक वीक (आईबीडब्ल्यू) के लेटेस्ट एडिशन में पेश की गई निंजा ZX-6R सिंगल फुल-लोडेड ट्रिम में उपलब्ध है और इसे दो कलर ऑप्शंस; लाइम ग्रीन और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में पेश किया जा सकता है. निंजा ZX-6R की लास्ट जेनरेशन मॉडल बंद होने से पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध था.
कावासाकी निंजा ZX-6R स्टाइल और फीचर्स
2024 निंजा ZX-6R, निंजा ZX-10R से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग के साथ आती है. यह एक अपडेटेड ट्विन एलईडी हेडलैंप सेटअप, एक री डिजाइंड काउल और एक नई विंडशील्ड के साथ कावासाकी के सिग्नेचर सुपरस्पोर्ट स्टाइल के साथ आती है. यह फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक को एक शार्प लुक देता है. अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में स्प्लिट सीटें, एक फ्लोटिंग टेल सेक्शन, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक अपस्वेप्ट डुअल-बैरल एग्जॉस्ट कनस्तर शामिल हैं.
फीचर्स की बात करें तो निंजा ZX-6R कावासाकी के राइडोलॉजी ऐप, पूर्ण एलईडी रोशनी, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नए 4.3-इंच पूर्ण-डिजिटल टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटेशन से लैस है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेविगेशन डेटा, व्हीकल लॉग जैसी जानकारियां मिलती हैं.
कावासाकी निंजा ZX-6R हार्डवेयर
हार्डवेयर की बात करें तो निंजा ZX-6R एक एल्यूमीनियम परिधि फ्रेम और एल्यूमीनियम डाई-कास्ट से बने टू-पार्ट सब-फ्रेम पर बेस्ड है. यह सेटअप 41 मिमी अपसाइड डाउन फ्रंट शोवा बिग पिस्टन फोर्क्स और एक रियर शोवा मोनो-शॉक सस्पेंशन से लैस है. यह बाइक पिरेली डियाब्लो रोसो™ IV टायरों से लैस अलॉय व्हील्स से लैस है.
ब्रेकिंग के लिए ट्विन 320 मिमी डिस्क दिए गए हैं, जो फ्रंट में नए निसिन 4-पिस्टन कैलिपर्स और रियर में 220 mm डिस्क के साथ जोड़े गए हैं. ब्रेकिंग हार्डवेयर को दोहरे चैनल एबीएस से लैस किया गया है. इसके सीट की ऊंचाई 830 मिमी है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस केवल 130 मिमी है.
कावासाकी निंजा ZX-6R पावरट्रेन
निंजा ZX-6R को पावर देने के लिए एक 636cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन चार-सिलेंडर DOHC इंजन है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 122.3 bhp पॉवर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. रैम एयर इनटेक के साथ इसके पावर आउटपुट को 127 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच और एक बाईडायरेक्शनल गियर शिफ्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI