कावासाकी ने भारत में अपनी नई बाइक निंजा 650 बीएस6 को लॉन्च किया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. कावासाकी निंजा 650 बीएस6 पुराने मॉडल बीएस4 के मुकाबले लगभग 35,000 रुपए ज्यादा है. 2020 निंजा 650 में एक अपडेटेड इंजन के अलावा, कुछ नये फीचर्स भी हैं. 2020 कावासाकी निंजा 650 बीएस6 लाइम ग्रीन एबोनी और पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट कलर के विकल्पों में उपलब्ध है.


नई निंजा 650 बीएस6 में पुराने मॉडल वाला 649सीसी का लेकिन लिक्विड -कूल्ड, 4 स्ट्रोक, पैरलल-ट्विन इंजन अपडेट किया गया है, जो 68पीएस की पावर और 64एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. निंजा 650 बीएस6 की मोटर में रिवाइज्ड एग्जॉस्ट और नए एयरबॉक्स दिए गए हैं जोकि बीएस6 को और भी बेहतर बनाता है. मिल को 6-स्पीड ट्रांसमिशन में जोड़ा गया है.


डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर  के साथ
2020 कावासाकी निंजा 650 बीएस6 आपकी उम्मीदों पर खरी उतरती है.  संस्पेंशन को ध्यान में रखते हुए इसका आगे पहिया 125 मिमी और पीछे के 130एमएम पहिए में एक मोनोशॉक दिया गया है. निंजा 650 बीएस 6 नए 17-इंच डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर के साथ आता है.  फ्रंट में 300एमएम ड्यूल सेमी-फ्लोटिंग पेटल डिस्क है जबकि रियर में 220एमएम सिंगल पेटल डिस्क दिया गया है.


फुल टीफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल


कावासाकी निंजा 650 बीएस6 के अगले हिस्से को रिडिज़ाइन किया गया है. इसे पहले ज्यादा आकर्षित लुक दिया गया जोकि हमें निंजा 400 या वर्सीज 1000 की याद दिलाता है. इसकी हेडलाइट में ट्विन एलईडी लगाई गई है. इसमें नया काउल, विंडशील्ड और पैसेंजर सीट को फिट किया गया है. इसकी सीट को रिडिज़ाइन किया गया है जोकि पहले की बाइकों से बड़ी दिखती है. बाइक में 4.3 इंच का फुल-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ब्लूटूथ, जीपीएस लॉग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है.


रॉयल एनफील्ड ने ट्विन 650 की लॉन्च, कीमत के मामले में ड्यूक, BMW, कावासाकी निंजा को देगी कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI