Best Offer on Kawasaki Ninja 650: कावासाकी निंजा 650 एक शानदार बाइक है. कावासाकी ने अपनी इस बाइक पर बंपर ऑफर जारी किया है. निंजा 650 पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने अपने सोश मीडिया चैनल्स के जरिए इस ऑफर की अनाउंसमेंट की है. कंपनी के गुड टाइम्स वाउचर का इस्तेमाल करके इस बाइक पर बेनिफिट लिए जा सकते हैं.
ऑफर के साथ बाइक की नई कीमत
कावासकी इंडिया के गुड टाइम्स वाउचर ने निंजा 650 की कीमत को 30 हजार रुपये तक कम कर दिया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 7.16 लाख रुपये है. लेकिन इस ऑफर के साथ मोटरसाइकिल की कीमत घटकर 6.86 लाख रुपये हो गई है. बाइक की कीमत घटने के बावजूद इस बाइक में कोई अपडेट नहीं किया गया है.
कावासाकी निंजा 650 का पावरट्रेन
कावासाकी की इस बाइक में 649 cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जिससे 67.76 bhp की पीक पावर मिलती है और 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस सेगमेंट में कावासाकी की टक्कर की कोई बाइक नहीं है, लेकिन कावासाकी Z650 को इस बाइक के एक विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है.
कावासाकी निंजा 650 में आया अपडेट
कावासाकी ग्लोबल मार्केट में निंजा 650 में अपडेट लेकर आई है. ये अपडेट पिछले महीने जून में लाया गया है. कावासाकी इस मोटरसाइकिल में दो नई कलर स्कीम लेकर आई है. इस बाइक में कैंडी स्टील फर्नेंस ऑरेंज/मैटलिक स्पार्क ब्लैक के साथ मैटलिक रॉयल पर्पल कलर दिया गया है. इसके अलावा मैटलिक मैटे ओल्ड स्कूल ग्रीन के साथ में मैटलिक स्पार्क ब्लैक स्कीम को भी लाया गया है. इस मोटरसाइकिल में दो नई कलर स्कीम लाने के अलावा कंपनी ने और कोई बदलाव नहीं किया है.
नई कावासाकी निंजा 650 की पावर
नई कावासाकी निंजा 650 में 649 cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन को रखा गया है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 67.3 bhp की पावर मिलती है और 6,700 rpm पर 65.76 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है. इसके साथ ही इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI