Discount Offer December 2024: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है. दिसंबर के इस महीने में कई ऑटोमेकर्स बाइक और स्कूटर से लेकर गाड़ियों पर भी शानदार ऑफर लेकर आ रहे हैं. ओला से लेकर टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. टीवीएस iQube पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी आया है. वहीं अब कावासाकी भी अपनी बाइक्स पर दमदार ऑफर लेकर आई है. इस महीने इस ब्रांड की बाइक्स पर 15 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है.


Ninja 300 पर डिस्काउंट ऑफर


कावासाकी अपनी बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. Ninja 300 की कीमत 3.43 लाख रुपये है. कंपनी इस ट्विन-सिलेंडर बाइक को सबसे किफायती दाम में बेच रही है. ये भारत में कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. कंपनी की इस मोस्ट सेलिंग बाइक पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे निंजा 300 की कीमत घटकर 3.13 लाख रुपये हो गई है.


Kawasaki की बाइक्स पर ऑफर


कावासाकी निंजा 500 पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई बाइक है. इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 5.24 लाख रुपये है. कावासाकी की इस मोटरसाइकिल पर भी 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इस बाइक की कीमत घटकर 5.09 लाख रुपये हो गई है. वहीं कावासाकी Versys 650 पर भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस बाइक की कीमत ऑफर से पहले 7.77 लाख रुपये थी. लेकिन अब 30 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद इस मॉडल की प्राइस 7.47 लाख रुपये हो गई है.


इस बाइक पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट


कावासाकी Versys 650 की सिबलिंग निंजा 650 (Ninja 650) पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. दिसंबर 2024 के इस ऑफर से पहले बाइक की कीमत 7.16 लाख रुपये थी. अब इस मोटरसाइकिल की प्राइस 6.71 लाख रुपये हो गई है. कावासाकी Z900 बाजार में 40 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रही है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 9.38 लाख रुपये से घटकर 8.98 लाख रुपये पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें


कैसी दिखती है Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV, क्या Hyundai Creta EV को देगी कड़ी टक्कर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI