Kawasaki Ninja ZX 10R Price: भारतीय बाजार में कई पावरफुल और हाई-फाई बाइक लॉन्च हो रही हैं. इन बाइक्स में बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी के मॉडल भी शामिल हैं. वहीं ये बाइक केवल इंजन और फीचर्स में ही दमदार नहीं, बल्कि कीमत में भी काफी हाई रेंज वाली बाइक है. इस बाइक के एक मॉडल की कीमत में चार गाड़ियों को आसानी से खरीदा जा सकता है.


एक बाइक की कीमत में खरीदें चार कार


कावासाकी की निंजा ZX 10R एक पावरफुल बाइक है. इस बाइक की दिल्ली में कीमत 16.79 लाख रुपये है. अलग-अलग राज्यों में इस बाइक कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं इस बाइक की कीमत में चार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Alto K10) को खरीदा जा सकता है. मारुति ऑल्टो के10 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू है.


कावासाकी निंजा ZX 10R (Kawasaki Ninja ZX 10R)


कावासाकी निंजा ZX 10R में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर इंजन लगा है. इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है. कावासाकी की इस बाइक में लगे इंजन से 13,200  rpm पर 149.3 kW की पावर मिलती है और 11,400 rpm पर 114.9 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर है.




कावासाकी की बाइक के फीचर्स


कावासाकी की इस बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्टर से चालू किया जा सकता है. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी इस मोटरसाइकिल में दिया है. इस बाइक में 4.3-इंच का नया फुली डिजिटल TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन का फीचर दिया है, जिसमें हाई-टेक्नोलॉजी से लैस कॉक-पिट दी गई है. इस बाइक का नया मॉडल सभी एडवांस्ड फीचर्स से लैस है.


कावासाकी की बाइक की कीमत में दो पंच ईवी


अगर कावासाकी निंजा ZX 10R की कीमत की तुलना टाटा की इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी से भी करें, तो इस बाइक की कीमत में टाटा पंच ईवी के टॉप वेरिएंट को खरीदा जा सकता है. टाटा मोटर्स की पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये तक जाती है. इस कार को इस साल 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था.


ये भी पढ़ें


Powerful Bikes in India: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक, Hero-Jawa के मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI