Kawasaki Ninja ZX 4RR में हैं ये धांसू फीचर्स, लाखों में है इस शानदार मॉडल की कीमत
Kawasaki Ninja ZX 4RR Features: कावासाकी निंजा ZX 4RR की भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है. इस बाइक को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है. इस शानदार बाइक की कीमत 9.10 लाख रुपये है.
Kawasaki Ninja ZX 4RR Price: कावासाकी निंजा ZX 4RR भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. ये नई बाइक एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक है. इस बाइक में कई धमाकेदार फीचर्स को लाया गया है. इन दमदार फीचर्स के साथ आई इस नई बाइक की कीमत लाखों में है. कंपनी ने कावासाकी निंजा ZX 4RR के टॉप-स्पेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9.10 लाख रुपये रखी है.
कावासाकी निंजा ZX 4RR का पावरट्रेन
कावासाकी की इस बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 400 cc का इंजन लगा है, जिससे 14,500 rpm पर 57 kW या 77 PS की पावर मिलती है और 13,000 rpm पर 39 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. शहरों में राइडिंग के लिए स्ट्रांग लो से लेकर मिड-रेंज टॉर्क तक इस बाइक में मिलता है.
इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है. साथ ही DOHC, 16-वॉल्व सिस्टम भी इस बाइक में लगा है. बाइक में 6-स्पीड, रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है. कावासाकी की इस नई बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ चालू किया जा सकता है.
कावासाकी निंजा ZX 4RR के धांसू फीचर्स
कावासाकी की इस बाइक में कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में राइडर को सबसे बड़ा एडवांटेज दिया गया है कि इसके इंजन को एक्सहिलिरेट किया जा सकता है. इसमें क्विक शिफ्टर की मदद से सीमलैस और आसानी से बाइक को राइड किया जा सकता है. इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. फोन में RIDEOLOGY THE APP की मदद से फोन को बाइक के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
कावासाकी निंजा ZX 4RR में इंटीग्रेटेड राइडिुंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर (मैनुअल) मोड शामिल हैं, जिससे आप ट्रैक्शन कंट्रोल के लेवल को सेट करके, राइडिंग कंडीशन के हिसाब से पावर मोड को सेट कर सकते हैं. इस बाइक को एलईडी लाइट के साथ बेहतर लुक दिया गया है. इसके साथ ही इस बाइक में डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Car Tyre Colour: कार के टायर हमेशा काले क्यों होते हैं, सफेद या हरे क्यों नहीं?