Kawasaki Ninja: 32 हजार रुपये महंगी हो गई ये बाइक, नए मॉडल में तीन रंगों का दिखेगा जलवा
Kawasaki Ninja ZX 4RR Launched In India: कावासाकी इंडिया ने मार्केट में नई बाइक लॉन्च कर दी है. ये बाइक तीन नए रंगों के साथ लाई गई है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल की कीमत में भी इजाफा हुआ है.
Kawasaki Ninja ZX 4RR Price: विदेशी ऑटोमेकर कावासाकी ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक लॉन्च की है. इस बाइक की कीमत 10 लाख रुपये के करीब है. कावासाकी निंजा ZX-4RR को नई कलर स्कीम के साथ मार्केट में लाया गया है. ये बाइक लाइम ग्रीन, इबोनी और Blizzard व्हाइट कलर में पेश की गई है. नई कलर स्कीम देने के साथ ही ऑटोमेकर्स ने इस मोटरसाइकिल में और कोई खास बदलाव नहीं किया है. ये बाइक पूरी तरह से विदेश में बनाकर ही तैयार की गई है.
Kawasaki बाइक की पावर
कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399 cc लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. इस बाइक में लगे इंजन से 14,500 rpm पर 76 bhp की पावर मिलती है और 13,000 rpm पर 37.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बािक में और ज्यादा पावर वाले इंजन से रेवॉल्यूशन 15,000 rpm तक पहुंच जाते हैं, जिससे पावर आउटपुट 80 bhp तक पहुंच जाता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स और बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर लगा है.
Ninja ZX-4RR के फीचर्स
कावासाकी की ये बाइक भारतीय बाजार में मौजूद एक शानदार मॉडल में से एक है. ये मोटरसाइकिल कॉम्पैक्ट डिजाइन और बेहतर पावर के साथ आती है. इस बाइक में 4.3-इंच की TFT डिस्प्ले लगी है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. कावासाकी की बाइक में चार अलग राइडिंग मोड्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही बाइक में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.
बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
कावासाकी की इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल वॉल्व, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर का फीचर दिया गया है. चेसिस मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हॉरिजन्टल बैक-लाइन रियर सस्पेंशन भी इस बाइक में दिया गया है. इस बाइक की पावर और टेक्नोलॉजी इस मार्केट में मौजूद बाकी बाइक्स से अलग बनाती हैं.
कावासाकी की बाइक की कीमत
कावासाकी निंजा ZX-4RR के इस मॉडल के फ्रंट में 290 mm के और रियर में 220 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. इस बाइक की कीमत 9.42 लाख रुपये हो गई है. इसके पिछले मॉडल की कीमत 9.10 लाख रुपये थी. ऑटोमेकर्स ने तीन नए कलर वेरिएंट देने के साथ ही बाइक की कीमत में 32 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है.
यह भी पढ़ें
इस तारीख को लॉन्च होगी नई Toyota Camry, नए डिजाइन के साथ ही मिलेंगे शानदार फीचर्स