Kawasaki Ninja ZX-6R: कावासकी ने अपनी एक और नई बाइक को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. 2025 कावासकी निंजा ZX-6R KRT एडिशन मार्केट में दस्तक दे चुका है. कावासकी ने अपनी इस बाइक में दो नए कलर वेरिएंट भी जारी किए हैं. ये बाइक पहले से लाइम ग्रीन/इबोनी/पर्ल ब्लिजार्ड व्हाइट कलर में मार्केट में मौजूद है.
कावासकी निंजा ZX-6R को मिले दो नए रंग
कावासकी निंजा ZX-6R स्टैंडर्ड बाइक को दो नए कलर वेरिएंट मिल गए हैं. इस बाइक में एक तो पर्ल रोबोटिक व्हाइट/मैटैलिक ग्रेफाइट ग्रे और दूसरा मैटेलिक मैटे डार्क ग्रे/इबोनी कलर जुड़ गया है. इस बाइक में केवल कलर वेरिएंट को ही जोड़ा गया है. कावासाकी ने मैकेनिकली इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया है.
कावासकी निंजा ZX-6R का पावरट्रेन
कावासकी की इस बाइक में 636 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर यूनिट इंजन मिलने वाला है, जिससे 13,000 rpm पर 129 hp की पावर मिलेगी और 11,000 rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. कावासाकी की ये बाइक मिडिल-वेट स्पोर्ट्स बाइक है, जिसमें एल्युमीनियन पेरीमीटर फ्रेम लगा है. इसके साथ ही इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं.
भारत में शामिल ये बाइक
भारतीय बाजार में कावासकी निंजा ZX-6R मौजूद है, जो कि दो कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है. इसमें ग्रे/ब्लैक और लाइम ग्रीन/ब्लैक कलर वेरिएंट शामिल हैं. इस बाइक के KRT एडिशन के भारत में आने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही ये दो नए कलर वेरिएंट, जो कि ग्लोबल मार्केट में पेश हुए हैं, उनके भी भारत आने को लेकर कोई खबर नहीं आई है. कावासाकी की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 11.20 लाख रुपये है. लॉन्चिंग के समय इस बाइक की कीमत 11.09 लाख रुपये रखी गई है, जिसमें अब इजाफा कर दिया गया है.
भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX 4RR
कावासाकी निंजा ZX 4RR को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये रखी है. कावासाकी ने इस बाइक को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक से दूर होने पर भी RIDEOLOGY THE APP की मदद से आप अपनी बाइक के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
कावासाकी की इस बाइक में इंटीग्रेटेड राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इस बाइक में स्पोर्ट्स, रोड, रोन, राइडर जैसे मोड शामिल हैं. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल लेवल सेट करने के साथ ही, राइडिंग कंडीशन को देखते हुए पावर मोड को भी सेट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Two-wheeler sales में किसका रहा दबदबा? मई 2024 में हीरो, होंडा या टीवीएस किसने मारी बाजी?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI