Kawasaki Offer on Ninja 650 and Vulcan S: कावासाकी इंडिया अपनी बाइक पर बंपर ऑफर लेकर आई है. Ninja 650 और Vulcan S पर शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. कंपनी ने इन बाइक पर गुड टाइम्स वाउचर निकाले हैं. Vulcan S पर 30 हजार रुपये का वाउचर मिल रहा है. वहीं Ninja 650 पर 60 हजार रुपये तक का लाभ खरीदार उठा सकते हैं. कावासाकी की इन बाइक पर ऑफर 1 मार्च से शुरू हुआ था. 31 मार्च तक इस ऑफर की टाइमलाइन को रखा गया है. डेडलाइन से पहले आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.


कावासाकी के मॉडल्स की कीमत


कावासाकी Ninja 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 7.16 लाख रुपये है और Vulcan S की एक्स-शोरूम प्राइस 7.10 लाख रुपये है. दोनों ही बाइक में 649 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. एक जैसे इंजन होने के बाद भी इसका ट्यून अलग है. दोनों बाइक के फीचर के मुताबिक, मोटरसाइकिल में ट्यून लगा है. कावासाकी की इन दोनों बाइक पर ही शानदार वाउचर ऑफर दिया जा रहा है.


Kawasaki की बाइक का पावरट्रेन


कावासाकी Ninja 650 एक शानदार मॉडल है. इसमें 8000 rmp पर 67 bhp की पावर मिलती है और 7700 rpm पर 64 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं Vulcan S भी कावासाकी की दमदार बाइक है. वल्कन एस में 7500 rpm पर 60 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 6600 rpm पर 62.4 Nm का टॉर्क मिलता है. दोनों की मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गीयर बॉक्स लगा है.


कावासाकी का नया मॉडल


कावासाकी ने हाल ही में अपनी कंपनी के नए मॉडल को लॉन्च किया है. कावासाकी का ये नया मॉडल 2024 Z900 इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. ये बाइक 2023 के मॉडल का अपडेटेड वर्जन है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस भारतीय बाजार में 9.29 लाख रुपये रखी गई है. 2023 के मॉडल से इसकी कीमत 9 हजार रुपये ज्यादा रखी गई है. इस मॉडल को दो कलर शेड में लॉन्च किया गया है. मेटलिक स्पार्क ब्लू और मेटेलिट मेटे ग्रेफीन स्टील ग्रे कलर में ये बाइक मार्केट में आई है.


ये भी पढ़ें


Hyundai ने दिखाई 2025 Santa Cruz की झलक, नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI