नई दिल्लीः India Kawasaki Motor ने Kawasaki Vulcan S BS6  को  5.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है. बीएस 4 मॉडल की तुलना में Vulcan S BS6  अब 30,000 महंगा हो गई है. बीएस 6 कंप्लेंट इंजन के अलावा क्रूजर मोटरसाइकिल में एक नया मेटालिक फ्लैट रॉ ग्रीस्टोन कलर भी है. बेसिकली यह एक मेटालिक ग्रे कलर स्कीम के साथ है जिसके चारों ओर रेड एंड ब्लैक कलर के बिट्स हैं. इस एकमात्र कलर में ही बाइक उपलब्ध होगी. मोटरसाइकिल पर स्टाइल और फीचर्स पहले जैसे ही हैं और इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.



इसका बीएस 6 कंप्लेंट 649 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन, लिक्विड-कूल्ड है और यह 7,500 आरपीएम पर 60 बीएचपी बनाता है, जो पहले जैसा ही है. पीक टॉर्क आउटपुट 6,600 आरपीएम पर 63 एनएम से 62.4 एनएम तक आ जाता है. इंजन को पहले की तरह 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल का वजन 235 किलोग्राम है और ईंधन टैंक की क्षमता भी 14 लीटर है. यह पहले जैसे ही हैं. मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 705 मिमी कम है.

मोटरसाइकिल में कावासाकी की एर्गोफिट सिस्टम भी है, जहां राइडर की पसंद के अनुसार हैंडलबार और फुटपेग को पॉजिशन में लाया सकता है. कावासाकी BS6 Vulcan S के लिए भी अलग सीट का ऑप्शन दे रहा है. इसमें 41 एमएम के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन है जो कि पहले जैसा है. पीछे की तरफ 80 एमएम एक ऑफ-सेट मोनोशॉक है. फ्रंट में  ड्यूल पिस्टन के साथ सिंगल 300 एमएम डिस्क ब्रेक है जबकि पीछे के पहिए में सिंगल पिस्टन के साथ 250 एमएम डिस्क है.
यह भी पढ़ें-






Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI