Kawasaki Vulcan S Updates: कावासाकी वल्कन एस नए अपडेट के साथ मार्केट में आ गई है. कंपनी ने नए कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. पर्ल मैटे सेज ग्रीन कलर के साथ ये बाइक आई है. इसके अलावा कावासाकी की इस बाइक के MY24 मॉडल में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. कावासाकी ने बाइक की कीमत को भी नहीं बदला है.


Kawasaki के न्यू वेरिएंट की पावर


कावासाकी ने इस बाइक में कोई भी मैकेनिकल चेंज नहीं किया है. इस बाइक में 649 cc पैरेलल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 60 bhp की पावर मिलती है और 6,600 rpm पर 62.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में लगा इंजन 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा है. बाइक में लगा लो एंड वाइड हैंडल बार लंबी दूरी के सफर पर कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.



Kawasaki Vulcan S के फीचर्स


कावासाकी वल्कन एस में 14-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. बाइक के फ्रंट में 18-इंच के व्हील्स लगे हैं. वहीं रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक के पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके अलावा डुअल चैनल ABS का इस्तेमाल भी किया गया है. बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगा है. इसके साथ ही कावासाकी की बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है.


Kawasaki के न्यू वेरिएंट की कीमत


कावासाकी वल्कन एस के न्यू कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.10 लाख रुपये है. ये बाइक कई मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल्स को कड़ी टक्कर देती है. इनमें रॉयल एनफील्ड सुपर Meteor 650, बीएसए गोल्ड स्टार 650 समेत कई बाइक्स शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस 4,17,980 रुपये है. वहीं BSA गोल्ड स्टार 650 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 2,99,990 रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें


कीमत 60 हजार से भी कम, माइलेज दमदार, TVS की यह बाइक देती है बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI