Kawasaki W175 Street हुई लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर तक यहां जानें
कावासाकी W175 स्ट्रीट से घरेलू बाजार में मुकलबला करने वाली बाइक में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, बजाज एवेंजर क्रूज 220, टीवीएस रोनिन 225 जैसी बाइक शामिल हैं.
Kawasaki W175 Street: कावासाकी ने गोवा में चल रहे इंडिया बाइक वीक 2023 में अपनी डब्ल्यू175 स्ट्रीट रेट्रो-स्टाइल बाइक को लॉन्च कर दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम (इंट्रोडक्टरी) रखी गयी है. नई कावासाकी W175 स्ट्रीट में नए कलर ऑप्शन के साथ, कुछ विजुअल में भी बदलाव देखने को मिलता है. इस मेड-इन-इंडिया बाइक की डिलीवरी इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी.
कावासाकी W175 स्ट्रीट इंजन
इस बाइक को 177cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस किया गया है, जो 7,000 rpm पर 12.7 hp की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 13.2 NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कावासाकी W175 स्ट्रीट डिज़ाइन और फीचर्स
इस बाइक को दो नई कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है, जो कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे है. ये बाइक क्रोम बेज़ल के साथ एक गोलाकार मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप के साथ साकी W175 स्ट्रीट सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है.
कावासाकी W175 को स्ट्रीट रेट्रो-थीम वाले सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है. इसके अलावा इस बाइक के फ्यूल टैंक पर आकर्षक ग्राफिक्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसे 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायरों से लैस किया गया है. इस बाइक की सीट की ऊंचाई 786.5 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 152 mm है. इसके अलावा, बाइक के फ्रंट में 245 mm डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS भी मौजूद है. जबकि सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
कावासाकी W175 स्ट्रीट से घरेलू बाजार में मुकलबला करने वाली बाइक में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, बजाज एवेंजर क्रूज 220, टीवीएस रोनिन 225 जैसी बाइक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Safety Tips: आपकी बाइक चोरी करने में चोर के छूट जायेंगे पसीने, बस ये काम कर लीजिये!