Kawasaki W175 Street फोटो रिव्यू, इसे खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का .... समझ लीजिये
कावासाकी डब्ल्यू175 स्ट्रीट का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद रॉयल एनफील्ड हंटर जैसी बाइक्स के साथ होगा, जोकि इस सेगमेंट में पहले से अपना दबदबा बनाये हुए है.
![Kawasaki W175 Street फोटो रिव्यू, इसे खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का .... समझ लीजिये Kawasaki W175 Street Pictorial Review Price Specifications Colours Features Kawasaki W175 Street फोटो रिव्यू, इसे खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का .... समझ लीजिये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/a06e8dd4cbff04ab6a4fb2681ecf1bcd1702286169643551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kawasaki W175 Street Review: अपनी कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक के जरिये कंपनी का मकसद कुछ बदलाव के साथ, कीमत में कटौती कर इसे और बेहतर बनाना है. हालांकि इसका रेट्रो स्टाइल अभी भी सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है. W175 स्ट्रीट बाइक, W175 स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 12,000 रुपए सस्ती है, जिसके चलते ये बाइक वेल्यू फॉर मनी के रूप में सामने आती है.
स्टाइल की बात करें, तो स्ट्रीट W175 में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. यानी की यह स्टैंडर्ड W175 का ट्यूब टायर और स्पोक व्हील अपग्रेड वेरिएंट है. हालांकि टायर के साइज़ में कोई बदलाव नहीं किया है, जोकि फ्रंट में 80/100 और रियर में 17 इंच के साथ 100/90 साइज़ के साथ है. लेकिन अगर आप बारीकी से नज़र डालेंगे, तो पाएंगे कि W175 स्ट्रीट के ग्राउंड क्लीयरेंस, व्हीलबेस और सीट की ऊंचाई के मामले में कोई बदलाव नहीं है.
आकर्षक कलर और नए ग्राफिक्स के साथ ये बाइक स्टैंडर्ड W175 के मुकाबले कम रेट्रो नजर आती है, स्ट्रीट वेरिएंट में स्टैंडर्ड W175 के मुकाबले ज्यादा पार्ट्स ब्लैक कलर में हैं. अगर पावरट्रेन की बात करें तो, W175 स्ट्रीट में 177cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इससे मिलने वाली 12.8bhp की पावर और 13.2Nm टॉर्क में यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसके अलावा आपको फ्रंट में 30 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ डुअल शॉक्स मिलते हैं, वहीं इसके अगले और पिछले सस्पेंशन को कठोर फ्रेम के साथ जोड़ा गया है. ये बाइक अपनी डिजाइन थीम और स्पीडोमीटर के साथ रेट्रो टच भी साथ लेकर चलती है. बाकि चीजों की बात करें तो, इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ 270 mm फ्रंट डिस्क भी शामिल है.
अगर हम कीमत के बारे में बात करते हैं, तो W175 एक नॉर्मल लेकिन अलग एक्सपेरिएंस के मामले में एक रेट्रो बाइक है, जबकि इसे टक्कर देने वाली बाइक्स इसके मुकाबले ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ आती हैं. इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर जैसी बाइक्स के साथ है, हालांकि यह अपने ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश है.
यह भी पढ़ें- Discount on Renault Cars: डिस्काउंट के मैदान में उतरी रेनॉ, ग्राहकों के लिए खुशखबरी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)