Kawasaki Eliminator 450: कावासाकी लाने वाली है नई एलिमिनेटर 450 बाइक, जानिए डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स
बाइक को पावर देने के लिए एक 451cc, 2-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 45.4 PS की अधिकतम पावर और 42.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Kawasaki Eliminator 450 Specification: कावासाकी ने स्पोर्ट्स बाइक प्रेमियों के लिए एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें एक नए लॉन्च की ओर इशारा किया गया है, जिसके एलिमिनेटर 450 होने की संभावना है. इस बाइक को गोवा में आयोजित होने वाले आगामी 2023 इंडिया बाइक वीक में पेश में किया जाएगा. यह देखना बाकी है कि लॉन्च भी इवेंट में ही होता है या इसे बाद में लाया जाएगा.
कैसी है कावासाकी एलिमिनेटर 450
अपने आकर्षक डिज़ाइन और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के साथ, कावासाकी एलिमिनेटर 450 बहुत से लोगों को पसंद आ सकती है. इसके कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, कर्वी फ्यूल टैंक, लो राइडर सीट और प्रमुख रियर फेंडर शामिल हैं. ग्लोबल मार्केट में यह पर्ल रोबोटिक व्हाइट और पर्ल स्टॉर्म ग्रे कलर में उपलब्ध है.
कावासाकी एलिमिनेटर 450 में आरामदायक सवारी के लिए फुट पेग्स और पुल-बैक हैंडलबार लगाए गए हैं. इसके सीट की ऊंचाई 734 मिमी है, जो कावासाकी के सभी 250-500cc ऑन-रोड मॉडलों में सबसे कम है. कम सीट हाईट यह सुनिश्चित करती है कि बाइक सभी हाईट के राइडर्स को एडजस्ट कर सके. आरामदायक सीट और एर्गोनॉमिक ग्रैब रेल्स के साथ इसमें पीछे बैठने वाले की जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है.
कावासाकी एलिमिनेटर 450 स्पेक्स और परफॉर्मेंस
बाइक को पावर देने के लिए एक 451cc, 2-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 45.4 PS की अधिकतम पावर और 42.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बेहतर राइड के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी हैं. इसमें फ्रंट में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन रियर शॉक अब्जर्वर दिया गया है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे और पीछे क्रमशः 310 मिमी और 220 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस है.
किससे होगा मुकाबला
एलिमिनेटर 450 की कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी तुलना में, कावासाकी निंजा 400 की कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि कावासाकी Z650 की कीमत 6.59 लाख रुपये है. लॉन्च के बाद कावासाकी एलिमिनेटर 450 का सीधा मुकाबला कीवे V302C से होगा.