2025 Kawasaki Z900 Expected Price: कावासाकी अपनी पॉपुलर बाइक Z900 में बड़ा अपडेट देने जा रही है. इस बाइक को नई स्टाइल और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लाया जाएगा. इसके साथ ही टॉप-एंड वेरिएंट Z900 SE में भी कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. बाइक की स्क्रीन से लेकर इसकी पावर भी देखने लायक होगी. ये बाइक अगले साल 2025 में कई अपडेट्स के साथ दस्तक देगी. कावासाकी की बाइक पावरफुल इंजन और महंगी कीमत के लिए जानी जाती हैं. वहीं Z900 में अपडेट के साथ इस बाइक की कीमत क्या होगी, चलिए जानते हैं.


Kawasaki की बाइक में क्या होगी खास?


नई कावासाकी Z900 एक नए स्टाइल के साथ मार्केट में पेश होगी, जिसे पहले से भी ज्यादा झुकाव के साथ चलाया जा सकेगा. इस बाइक में Z500 और Z7 हाईब्रिड बाइक्स की तरह ही हेडलैम्प्स लगाई जाएंगी. इस बाइक में नई टेललाइट लगाई जा रही है. बाइक में लगने वाली लाइट्स और Z लोगो के साथ इसे न्यू फ्रेश लुक दिया जा रहा है.


2025 कावासाकी Z900 कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी जोड़े जाएंगे, क्योंकि अब इस बाइक में राइड-बाइ-वायर और आईएमयू (Internal Measurement Unit) को  भी जोड़ा जा रहा है. इस बाइक पर इलेक्ट्रॉनिक राइड में दो पावर मोड मिलेंगे- फुल और Low. कावासाकी अपनी इस धाकड़ बाइक में तीन लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दे रही है, जिसमें टर्न्ड ऑफ का फीचर भी शामिल है. इसके साथ ही नई कावासाकी Z900 में बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS का फीचर भी दिया जाएगा.


कावासाकी की इस बाइक में मिलने वाला सबसे बड़ा फीचर ये है कि इसे वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. बाइक में लगी 5-इंच की TFT डिस्प्ले पर राइडर के लिए सभी जरूरी जानकारी आएगी. इस डिस्प्ले को स्मार्टफोन या हेडसेट से भी कनेक्ट किया जा सकता है.



Kawasaki Z900 की पावर


2025 कावासाकी Z900 में 948 cc इनलाइन-4 मोटर लगाई जाएगी. इस बाइक की पावर भारत में मौजूद व्हीकल की तुलना में कुछ कम हो सकती है. इसके पीछे की वजह Euro 5+ एमिशन नॉर्म्स हैं, जिन्हें फॉलो करना सभी ऑटोमेकर्स के लिए जरूरी होता है. Z900 में लगी मोटर से 9,500 rpm पर 123 bhp की पावर मिलती है और 7,700 rpm पर 97.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इन सभी अपडेट्स के साथ बाइक का वजन 1 किलोग्राम बढ़कर 213 किलोग्राम हो गया है.


नई कावासाकी Z900 की कीमत


भारत में कावासाकी Z900 की इस समय एक्स-शोरूम प्राइस 9.38 लाख रुपये है. कई अपडेट्स के साथ इस बाइक की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. साल 2025 में लॉन्च होने जा रही ये बाइक मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ महंगी हो सकती है. कावासाकी की ये बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R और डुकाटी मॉनस्टर को कड़ी टक्कर दे सकती है.


यह भी पढ़ें


Maruti की कौन सी किफायती कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज? खरीदने से पहले जान लें यह बात


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI